13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश, मुझे भी ऐसे समारोह में मिली होती डिग्री : राज्यपाल

बोधगया: बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में गुरुवार को आयोजित 21वें दीक्षांत समारोह में गवर्नर सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद व बड़ौदा (गुजरात) स्थित महाराजा सियाजीराव विश्वविद्यालय की चांसलर राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ ने 36 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र सौंपे. साथ ही, पीएचडी के 74 व पीजी विषयों के 404 स्टूडेंट्स की डिग्रियां संबंधित […]

बोधगया: बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में गुरुवार को आयोजित 21वें दीक्षांत समारोह में गवर्नर सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद व बड़ौदा (गुजरात) स्थित महाराजा सियाजीराव विश्वविद्यालय की चांसलर राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ ने 36 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र सौंपे. साथ ही, पीएचडी के 74 व पीजी विषयों के 404 स्टूडेंट्स की डिग्रियां संबंधित विभागों के प्रमुखों को सौंप दी गयीं.

दीक्षांत समारोह में गवर्नर ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि इस मौके पर एक नहीं बल्कि दो-दो चांसलर मौजूद हैं. यहां टॉपरों को दो-दो चांसलरों के जरिये सम्मानित होने का मौका मिला है. इससे उन्हें थोड़ी ईष्या भी हो रही है, क्योंकि जब उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान संबंधित विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी, तो कुलपति या उनके अधीनस्थ अधिकारियों से ही डिग्री मिली थी. ऐसे समारोह में डिग्री लेने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त नहीं हुआ था. इस मामले में यहां सम्मानित होनेवाले सभी विद्यार्थी काफी सौभाग्यशाली हैं.
अपने संबोधन में बड़ौदा (गुजरात) स्थित महाराजा सियाजीराव विश्वविद्यालय की चांसलर राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ ने कहा कि बिहार जैसी पवित्र भूमि पर आकर वह धन्य हो गयीं. यह भूमि महात्मा बुद्ध, महावीर जैन, भगवान विष्णु सहित अन्य प्रमुख लोगों के कारण सदियों से चर्चा में है. एमयू का बिहार ही नहीं, देश के कोने-कोने में नाम फैला है. सभी स्टूडेंट्स खुद को गौरवान्वित महसूस करें कि उनका नाम मगध विश्वविद्यालय जैसे बड़े शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा है. आप देश में रहें या विदेश में, पर जीवन में ऐसा काम करें, जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो.
इससे पहले पटना से विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर पहुंचे गवर्नर रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद, राजमाता शुभांगिनी व उनकी बेटी जसधन (बड़ौदा) की महारानी का मगध आयुक्त लियान कुंगा, डीएम कुमार रवि, कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक, एसएसपी गरिमा मलिक व एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने स्वागत किया. एयरपोर्ट परिसर में ही गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में सभी एमयू पहुंचे और दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह के बाद गवर्नर सहित उक्त सभी अतिथियों ने महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया. गवर्नर ने बोधगया में भंसाली ट्रस्ट द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर का भी जायजा लिया. इसके बाद गवर्नर सहित सभी अतिथि विशेष विमान से गया एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें