गांव के एक व्यक्ति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप पुलिस व एफएसएल की टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण प्रतिनिधि, बेलागंज. मेन थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदू बिगहा गांव में ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस ने कुट्टी के ढेर के अंदर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव मिलने की सूचना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नंदू बिगहा गांव निवासी स्व मदन यादव के 50 वर्षीय पुत्र श्री यादव के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेन थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल की टीम अपने साथ कई साक्ष्य ले गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया जी भेज दिया. इधर, परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मृतक के बड़े भाई कृष्णा यादव ने बताया कि एक दिन पूर्व ही गांव के एक व्यक्ति के साथ किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई थी. उसने श्री यादव की हत्या कर देने की धमकी दी थी. क्या कहते हैं थानेदार इस घटना के संबंध में मेन थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की घटना के कारणों को स्पष्ट किया जा सकता है. हालांकि, जिस व्यक्ति पर हत्या का आरोप परिजनों की ओर से लगाया जा रहा है, वह गांव से फरार बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

