Advertisement
एएम कॉलेज में विद्यार्थियों ने किया हंगामा
गया : अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के वोकेशनल कोर्स बीसीए के क्लास के दौरान शिक्षक मोहम्मद हारीफ ने एक कैलेंडर फाड़ दिया व कुछ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया. इससे छात्र भड़क गये और कॉलेज में हंगामा करने लगे. इस कारण कुछ घंटे तक स्थिति असहज बनी रही. कॉलेज के छात्रों द्वारा घटना की पूरी जानकारी […]
गया : अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के वोकेशनल कोर्स बीसीए के क्लास के दौरान शिक्षक मोहम्मद हारीफ ने एक कैलेंडर फाड़ दिया व कुछ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया. इससे छात्र भड़क गये और कॉलेज में हंगामा करने लगे. इस कारण कुछ घंटे तक स्थिति असहज बनी रही.
कॉलेज के छात्रों द्वारा घटना की पूरी जानकारी मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ सीताराम सिंह को दी गयी. इस संबंध में डॉ सिंह ने बताया कि कॉलेज में आइटी में शिक्षक तदर्थ रूप में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी के बाद मैंने आइटी को-ऑर्डिनेटर डॉ नंद कुमार से बात कर घटना की जानकारी ली. श्री कुमार ने शिक्षक द्वारा किया गया असहज व्यवहार की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि को-ऑर्डिनेटर को तत्काल शिक्षक को हटाने का आदेश दे दिया गया है. उसके बाद उग्र छात्र शांत हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement