गया. सीयूएसबी में सोमवार को नये वित्त पदाधिकारी (एफओ) गिरिश रंजन ने पदभार संभाला. इस दौरान श्री रंजन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हाेगी कि पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को नये भवन में शिफ्ट किया जाये.
इसके अलावा वित्त से जुड़ी गतिविधियाें में तेजी लाने पर नजर होगी, ताकि अगले सत्र से पठन-पाठन का कार्य सीयूएसबी के गया कैंपस में प्रारंभ हाे सके. गारैतलब है कि सीयूएसबी में पिछले दाे महीने से वित्त पदाधिकारी का पद रिक्त था. यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरआे) माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि श्री रंजन पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (मध्य प्रदेश) में संयुक्त कुलसचिव के पद पर कार्यरत थे.
उन्हाेंने बताया कि सीयूएसबी के पहले वित्त पदाधिकारी के रूप में विनाेद कुमार पांडेय का कार्यकाल 31 दिसंबर 2015 काे समाप्त हाे गया था. उनके स्थान पर ही दाे महीने बाद श्री रंजन ने ज्वाइन किया है.