गया: डेल्हा मुहल्ला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आग लगने से बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी काफी संख्या में किताबें जल कर राख हो गयी. आग की लपट से किताबों के कई बंडल क्षतिग्रस्त भी हो गये. गुरुवार को राहुल नामक एक छात्र ने स्कूल के एक कमरे से धुआं निकलते देखा तो आग लगने का मामला प्रकाश में आया. स्कूल में मौजूद शिक्षकों व छात्र-छात्राओंने आग से क्षतिग्रस्त किताबों की बंडल को स्कूल की छत पर अलग-अलग कर रखा.
थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में मुहल्लेवासी भी जुट गये. किसी ने इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी. डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने घटनास्थल का दौरा कर पूरी घटना से अवगत कराने के लिये शिक्षा विभाग से जुड़े दो अधिकारियों को वहां भेजा. इन अधिकारियों में शामिल दुर्गा यादव व मुसाफिर यादव ने मुहल्लेवासियों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली. दोनों ने जली हुई किताबों के बारे में प्रधानाध्यापक सीताराम सैनिक से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने बताया कि अगरबत्ती जलाये जाने के कारण आग लग गयी. इधर, अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से किताबें भी जलीं हैं. इस मामले की जांच की जायेगी.
इधर, स्कूल के पास रहनेवाले मुहल्लेवासियों ने डीएम को आवेदन देकर राजकीय मध्य विद्यालय में स्कूल प्रबंधन द्वारा बरती जा धांधली की शिकायत की. डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित शिकायत नहीं मिली है. मौखिक सूचना पर मामले की जांच कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा. पर, स्कूल बंद हो चुका था. शुक्रवार को इस मामले की जांच की जायेगी.