डोभी. होली के मद्देनजर बहेरा थाने की पुलिस ने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर शराब धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कोठवारा से देशी शराब बेचते कोठवारा निवासी रोहित मंडल को 10 लीटर शराब के साथ पकडा गया. वहीं, दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के बैरिया पुल के समीप एक ऑटो में बने गुप्त तहखाने से 71 पीस केन बियर के साथ एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

