21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभाप्रतिनिधि, बांकेबाजारमध्य विद्यालय, भलुहार (संकुल संसाधन केंद्र) में मंगलवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीइओ अमरकांत झा ने किया. प्रतियोगिता में संकुल के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. शिक्षकों ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में […]

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभाप्रतिनिधि, बांकेबाजारमध्य विद्यालय, भलुहार (संकुल संसाधन केंद्र) में मंगलवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीइओ अमरकांत झा ने किया. प्रतियोगिता में संकुल के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. शिक्षकों ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में रवि कुमार (मध्य विद्यालय, बेलवाटांड़) व छात्र सरिता कुमारी (मध्य विद्यालय, भलुहार), 400 मीटर दौड़ में हरि पूजन कुमार (मध्य विद्यालय, गेजना) व छात्रा विनीता कुमारी (मध्य विद्यालय, भलुहार), 400 मीटर रिले दौड़ में नीरज कुमार, विनीत कुमार व देवलाल कुमार व छात्र सरिता कुमारी, विनीता कुमारी, शिवानी कुमारी (मध्य विद्यालय, भलुहार), कबड्डी में मध्य विद्यालय गेजना व मध्य विद्यालय बेलवाटांड, लंबी कूद में नीरज कुमार (मध्य विद्यालय, भलुहार) व छात्र आरती कुमारी (मध्य विद्यालय, बेलवाटांड़), ऊंची कूद में विनीत कुमार व छात्र सरिता कुमारी (मध्य विद्यालय, भलुहार), चित्रांकन में हेमंत कुमार (मध्य विद्यालय, भलुहार) व छात्रा गुलफसां रसूल (मध्य विद्यालय, गोइठा), क्विज में चंदन कुमार (मध्य विद्यालय, भलुहार) व छात्रा स्मिता कुमारी (मध्य विद्यालय, बेलवाटांड़), कविता में दिलचंद कुमार (मध्य विद्यालय, भलुहार) व छात्रा गुलाब अफसां परवीन (मध्य विद्यालय, गोइठा), वॉलीबॉल में मध्य विद्यालय भलुहार, शब्द अनुच्छेद में प्रकाश कुमार (मध्य विद्यालय, गेजना), छात्र गुलाब अफसां परवीन (मध्य विद्यालय, गोइठा), अनुछेद में मध्य विद्यालय, गोइठा के शारिम अंसारी व छात्रा गुलफसां परवीन, संगीत में मध्य विद्यालय गेजना के करण कुमार व छात्रा खुशी कुमारी का चयन किया गया. इस मौके पर संकुल समन्वयक सुरेश कुमार रंजन, प्रखंड साधनसेवी डाॅ सैयद मुस्तफा कमाल, जयशंकर प्रसाद, सुधीर कुमार वर्मा, नरेश कुमार रंजन व शिक्षक आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें