कौलेश्वरी जोन का कमांडर पुन यादव गिरफ्तार एक पिस्टल व दो कारतूस बरामदपलामू जिले के मनातू थाने के रंगिया का रहनेवाला है नक्सलीसलैया थाने के बाेदया जंगल से की गयी गिरफ्तारीफोटो-वरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी (चतरा, हजारीबाग व गया जिले का सीमावर्ती इलाका) जोन के कमांडर पुन यादव को सलैया (सुहैल) थाने की पुलिस व कोबरा के जवानों ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये. एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि कमांडर पलामू (झारखंड) जिले के मनातू थाने के रंगिया गांव का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी गया जिले के सलैया थाने के बाेदया जंगल से की गयी. सिटी एसपी ने बताया कि पुन यादव के विरुद्ध नक्सली घटना को लेकर मनातू थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या-59/08) दर्ज है.शीर्ष नेताओं से संपर्क में था पुन यादवसिटी एसपी ने बताया कि कमांडर पुन यादव भाकपा-माओवादी संगठन के शीर्षस्थ नेता राजीव उर्फ बिहारी, अरविंद भूइंया, जयंत व कालका सहित अन्य नक्सलियों से लगातार संपर्क में रहता था और माओवादी घटनाओं को अंजाम देता था. साथ ही, झारखंड के प्रमुख माओवादी नेता अजय गंझू व अनुराग यादव का सहयोगी भी था. माओवादी अजय गंझू व अनुराग के मारे जाने के बाद वह कौलेश्वरी जोन का एरिया संभाल रहा था.कई माओवादियों का हो सकता है खुलासासिटी एसपी ने बताया कि कमांडर पुन यादव से पूछताछ की जा रही है. उसके संगठन से जुड़े कुछ माओवादियों की पहचान की गयी है. उसके बारे में सत्यापन किया जा रहा है. उम्मीद है कि कई माओवादियों के बारे में खुलासा होगा. इस कार्रवाई में एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, सलैया थानाध्यक्ष रविभूषण, कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी व कोबरा की टीम शामिल रहे.
कौलेश्वरी जोन का कमांडर पुन यादव गिरफ्तार
कौलेश्वरी जोन का कमांडर पुन यादव गिरफ्तार एक पिस्टल व दो कारतूस बरामदपलामू जिले के मनातू थाने के रंगिया का रहनेवाला है नक्सलीसलैया थाने के बाेदया जंगल से की गयी गिरफ्तारीफोटो-वरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी (चतरा, हजारीबाग व गया जिले का सीमावर्ती इलाका) जोन के कमांडर पुन यादव को सलैया (सुहैल) थाने की पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement