18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयती जमीन को बताया आम रास्ता, अब मकान तोड़ने का नोटिस

रैयती जमीन को बताया आम रास्ता, अब मकान तोड़ने का नोटिसमुरगांव के लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम से लगायी सड़क निर्माण की जांच की गुहार कहा-पुराने सर्वे में कोई रास्ता नहीं, नये सर्वे में अंचल अमीन ने बताया 10 फीट आम रास्ताप्रतिनिधि, बेलागंज आदर्श गांव मुरगांव के लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम के […]

रैयती जमीन को बताया आम रास्ता, अब मकान तोड़ने का नोटिसमुरगांव के लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम से लगायी सड़क निर्माण की जांच की गुहार कहा-पुराने सर्वे में कोई रास्ता नहीं, नये सर्वे में अंचल अमीन ने बताया 10 फीट आम रास्ताप्रतिनिधि, बेलागंज आदर्श गांव मुरगांव के लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस देकर रैयती जमीन को आम रास्ता बता कर गांव के कई मकानों को तोड़ने के आदेश को रोकने व ग्रामीणों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी है. मुरगांव के ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि गांव में सड़क बन रही है. अंचल अमीन द्वारा मापी के बाद जिस जमीन को आम रास्ता बताया गया है, वहां पुराने सर्वे के अनुसार कोई रास्ता नहीं है. लेकिन, नये सर्वे में उक्त जगह पर 10 फीट का रास्ता दिखाया गया है, जिसका खाता संख्या-76 व खेसरा संख्या-200 है. उनलोगों ने सरकारी जमीन का अतक्रिमण नहीं किया है, फिर भी उनलोगों की रैयती जमीन में बने मकानों को तोड़ने का नोटिस अंचल कार्यालय द्वारा दिया गया है. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर इंसाफ दिलाने की मांग की है. पुण्यतिथि पर बांटे गये कंबल बेलागंज. टिकुली गांव में बुधवार को शिक्षाविद् सैयद मोहीउद्दीन साहब की पुण्यतिथि पर रामप्रीत पासवान द्वारा गरीबों, असहाय व दिव्यांगों में कंबलों का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आजाद हाइस्कूल के सचिव सैयद सबाउद्दीन भी उपस्थित थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने सैयद मोहीउद्दीन साहब के कार्यों व जीवन को प्रेरणादायक बताया. कार्यक्रम में सरपंच सुदर्शन पासवान, विजय ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, आजाद हाइस्कूल के प्राचार्य सैयद नेयाजउद्दीन, मोहम्मद एजाज व मिथिलेश पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें