14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुआ से कल निकलेगी भ्रमण के लिए टूर

गुरुआ से कल निकलेगी भ्रमण के लिए टूरगुरुआ. ब्राइट लाइफ कोचिंग सेंटर के करीब 130 बच्चे आगामी चार जनवरी को शैक्षिणक भ्रमण के लिए नालंदा, राजगीर व पावापुरी जायेंगे. यह जानकारी संस्था के डायरेक्टर अजय कुमार व देवानंद ने दी. इस मौके पर अनूप कुमार, प्रवीण, अनु कुमारी व नुसरत परवीन आदि उपस्थित थे.काज को […]

गुरुआ से कल निकलेगी भ्रमण के लिए टूरगुरुआ. ब्राइट लाइफ कोचिंग सेंटर के करीब 130 बच्चे आगामी चार जनवरी को शैक्षिणक भ्रमण के लिए नालंदा, राजगीर व पावापुरी जायेंगे. यह जानकारी संस्था के डायरेक्टर अजय कुमार व देवानंद ने दी. इस मौके पर अनूप कुमार, प्रवीण, अनु कुमारी व नुसरत परवीन आदि उपस्थित थे.काज को अब तक सड़क नसीब नहींपांच हजार से अधिक आबादी है गांव कीमहादलित वर्ग के लोगों की बाहुल्यताफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ प्रखंड क्षेत्र के काज गांव में पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद सड़क नहीं है. इस संबंध में भाजपा के वरष्ठि नेता सह सभापति प्रतिनिधि नंद किशोर ने बताया कि काज गांव तक सड़क बनाने के लिए औरंगाबाद सांसद व स्थानीय विधायक समेत सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं से मांग की गयी है. लेकिन, अब तक सर्फि आश्वासन ही मिला है. सड़क नहीं बनने से काज गांव के लोगों में नाराजगी है. ग्रामीण बताते है कि सड़क नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में होती है. मरीजों को ले जाने के लिए खाट ही एकमात्र सहारा रहता है. गांव की अबादी करीब पांच हजार है. यहां काफी संख्या में महादलित वर्ग के लोग निवास करते हैं. महापुर-भरौंधा मुख्य मार्ग में काज ग्राम कचहरी के पास से डाकस्थान होते हुए काज गांव तक कच्ची रोड पहुंचती है. इस रोड की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. यथाशीघ्र सड़क का नर्मिाण किया जाये. वहीं, सभापति प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2016 में सड़क नर्मिाण नहीं कराया गया, तो काज गांव के लोगों के साथ गुरुआ प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना-प्रर्दशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें