चेरकी से नक्सली बैजनाथ भूइंया गिरफ्तार नक्सली संगठन आरसीसी का सदस्य है बैजनाथ भूइंया लकड़देवा गांव के पास बिजली तार जलाने के मामले में भी होगी पूछताछप्रतिनिधि, शेरघाटीचेरकी थाने की पुलिस ने नक्सली संगठन आरसीसी के सदस्य बैजनाथ भूइंया उर्फ प्रताप मांझी को गिरफ्तार किया. बैजनाथ भूइंया शेरघाटी थाना क्षेत्र के महबतापुर का रहनेवाला है. डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बैजनाथ भूइंया उर्फ प्रताप मांझी वांटेड था. चेरकी थाने में दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार किया गया. गत 29 दिसंबर को शेरघाटी थाना क्षेत्र की कचौड़ी पंचायत के लकड़देवा गांव के पास लेवी नहीं देने पर बिजली तार के बंडल जलाने के मामले में नक्सली बैजनाथ भूइंया को रिमांड पर लिया जायेगा. गिरफ्तार नक्सली चेरकी थाना क्षेत्र अवस्थित अपने ससुराल आया हुआ था. गौरतलब है कि लकड़ेदवा गांव के समीप लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने बिजली तार के आठ बंडल जला दिये थे. इस घटना में शेरघाटी थाने में मामला दर्ज किया गया है. गया से सोननगर के लिए 220 केवीए का बिजली तार टांगने का काम चल रहा है. पोल लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के ठेकेदार रामचंद्रन द्वारा पिछले आठ माह से बिजली तार टांगने का कार्य किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
चेरकी से नक्सली बैजनाथ भूइंया गिरफ्तार
चेरकी से नक्सली बैजनाथ भूइंया गिरफ्तार नक्सली संगठन आरसीसी का सदस्य है बैजनाथ भूइंया लकड़देवा गांव के पास बिजली तार जलाने के मामले में भी होगी पूछताछप्रतिनिधि, शेरघाटीचेरकी थाने की पुलिस ने नक्सली संगठन आरसीसी के सदस्य बैजनाथ भूइंया उर्फ प्रताप मांझी को गिरफ्तार किया. बैजनाथ भूइंया शेरघाटी थाना क्षेत्र के महबतापुर का रहनेवाला है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement