अंधविश्वास से दूर रहें महिलाएं, सफाई का रखें ख्यालफोटो-संकुल संसाधन केंद्र, मैगरा में आयोजित अक्षर मेला.प्रतिनिधि, डुमरियासंकुल संसाधन केंद्र, मैगरा में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग का अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला कार्यशाला आयोजित की गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मैगरा की एक नि:शक्त बालिका नैना कुमारी ने फीता काट कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. आमस प्रखंड के केआरपी मो नासिर खान ने कहा कि वह टोलासेवकों व तालिमी मरकजों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. उन्हें अपने कार्य के प्रति जिम्मेवार बनने की नसीहत दी. उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की. महिलाओं को अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी. घरवालों को ताजा खाना पराेसने की सीख दी. घरों में शौचालय का निर्माण करने व बच्चों को उसका उपयोग करने की आदत डालने को कहा. टोलासेवकों को कहा कि नवसाक्षर महिलाओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ायें. कार्यशाला में सिमरी की तारा देवी व रूंती देवी ने शिक्षा अभियान गीत प्रस्तुत किया. 25 दिसंबर को एसएसपी गरिमा मलिक से पुरस्कृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरिया की सोनी कुमारी व पायल कुमारी ने एसएसपी से मिले 1000 के चांदी का नोट दिखाया और लोगों को अपनी बेटियों को शिक्षित करने की अपील की.भूइंयाडीह में सड़क हादसे में तीन युवक घायल डुमरिया. नारायणपुर पंचायत के टोला भूइंयाडीह में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में तीन मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान नारायणपुर निवासी रमेश कुमार, चंदन कुमार व बरवाडीह निवासी अखिलेश कुमार के रूप में की गयी है. पता चला है कि तीनों युवक काफी नशे में थे. संतुलन खाेने की वजह से उन्होंने एक घर में धक्का मार दिया. घायलों में अखिलेश कुमार की स्थिति ज्यादा खराब है.सामान्य-ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन 12 से डुमरिया. स्वामी विवेकानंद आदर्श समाज निर्माण संस्था, देवचनडीह द्वारा शिक्षा महायज्ञ प्रतियोगिता आगामी 12 जनवरी से आयोजित किया जायेगा. संस्था के संचालक नलिन कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता व समाज पर प्रभाव डालनेवाला नुक्कड़ नाटक व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी किसान उच्च विद्यालय, देवचनडीह व संस्था से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार का वितरण 22 जनवरी 2016 को किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अंधवश्विास से दूर रहें महिलाएं, सफाई का रखें ख्याल
अंधविश्वास से दूर रहें महिलाएं, सफाई का रखें ख्यालफोटो-संकुल संसाधन केंद्र, मैगरा में आयोजित अक्षर मेला.प्रतिनिधि, डुमरियासंकुल संसाधन केंद्र, मैगरा में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग का अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला कार्यशाला आयोजित की गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मैगरा की एक नि:शक्त बालिका नैना कुमारी ने फीता काट कर कार्यशाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement