Advertisement
प्रभात खबर न्यू इयर फन फेस्ट: स्टॉल्स पर लोग ले रहे हाउिसंग बाइक व स्कूलों की भी जानकारी
गया: शहर व दूर-दराज से आये लोगों ने साल का पहला दिन प्रभात खबर के साथ सेलिब्रेट किया. गांधी मैदान में चल रहे फन फेस्ट में दूसरे दिन लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. लोगों ने पूरे परिवार के साथ लुफ्त उठाया. फेस्ट में लगे विभिन्न स्टॉलों खरीदारी भी की. साथ ही, बाइक, स्कूल […]
गया: शहर व दूर-दराज से आये लोगों ने साल का पहला दिन प्रभात खबर के साथ सेलिब्रेट किया. गांधी मैदान में चल रहे फन फेस्ट में दूसरे दिन लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. लोगों ने पूरे परिवार के साथ लुफ्त उठाया. फेस्ट में लगे विभिन्न स्टॉलों खरीदारी भी की. साथ ही, बाइक, स्कूल व हाउसिंग से जुड़े स्टॉल्स पर जाकर जानकारी भी ली.
म्यूजिकल चेयर व स्मार्ट बेबी शो का मजा : फेस्ट में कार्यक्रमों के दौर में रवि कुमार सिंह के गानों पर लोग झूम उठे. महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, हेल्दी व स्मार्ट बेबी शो में भी खूब मस्ती की. म्यूजिकल चेयर की विजेता नाहिद परवीन को गोदरेज इंटीरिओ व बेबी शो की विजेता असर आशिफ को नेहा वहवली टॉप बिस्कुट की ओर से प्रभात खबर के पदाधिकारी मनोज गुप्ता ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया. हंसराज पब्लिक स्कूल द्वारा दो जनवरी को छात्र-छात्राआें व महिलाओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता व साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया जायेगा.
गया में बड़े शहरों का अहसास : प्रभात खबर का आयोजन देख कर बड़े शहरों का अहसास हो रहा है. यहां इतना बड़ा आयोजन करना सराहनीय है. ये बातें फन फेस्ट में पहुंचे सीआरपीएफ के कमांडेंट संतोष कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि प्रभात खबर ने नये वर्ष के मौके पर शहरवासियों के लिए भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था की है. लोग परिवार के साथ सुरक्षित मनोरंजन कर सकते हैं. कमांडेंट ने कहा कि हंसराज पब्लिक स्कूल द्वारा लोगों के मनोरंजन के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की जानकारी दी जा रही है, यह सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement