17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार बना काल, खलासी ने गंवायी जान

हाइटेंशन तार बना काल, खलासी ने गंवायी जान बस से सामान उतारने के दौरान हुआ हादसा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ा दमइमामगंज थाना क्षेत्र के मदसारी के पास हुई घटनाफोटो-परिजनों व गांववालों को समझाते बांकेबाजार बीडीओ व थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज–शेरघाटी मुख्य मार्ग पर इमामगंज थाना क्षेत्र के मदसारी के पास शुक्रवार […]

हाइटेंशन तार बना काल, खलासी ने गंवायी जान बस से सामान उतारने के दौरान हुआ हादसा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ा दमइमामगंज थाना क्षेत्र के मदसारी के पास हुई घटनाफोटो-परिजनों व गांववालों को समझाते बांकेबाजार बीडीओ व थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज–शेरघाटी मुख्य मार्ग पर इमामगंज थाना क्षेत्र के मदसारी के पास शुक्रवार की अहले सुबह बस की छत से सामान उतारने के दौरान भाकरपुर गांव का 30 वर्षीय खलासी नेपाली भूइंया 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इधर, जैसे ही खलासी के जाननेवालों को उसकी मौत की खबर मिली, वे भांकरपुर के पास जमा हो गये. सड़क जाम कर बस मालिक को बुलाने की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर इमामगंज एसआइ पंकज कुमार, एएसआइ महेंद्र तिवारी, बांकेबाजार थानाध्यक्ष अशोक चौधरी, बांकेबाजार बीडीओ संजय कुमार व सीओ अमर कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया-बुझाया. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने जाम हटाया. बीडीओ ने बताया कि परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. इमामगंज एसआइ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, मृतक के पिता झरी भूइंया, पत्नी शांति देवी, छह वर्षीय बेटे संजीत कुमार व चार वर्षीय रंजीत कुमार घटना के बाद बेसुध हैं. नेपाली की मौत के बाद परिवार असहाय हो गया है. कुबड़ी में आग से सैकड़ों मुरगियां मरीं, सामान भी खाक बांकेबाजार. बैताल पंचायत के कुबड़ी गांव में कवींद्र भूइंया के घर में आग लगने से लाखों रुपये के सामान सहित घर में ही चल रहे मुरगी फार्म की हजारों मुरगियां जल कर मर गयीं. पीड़ित ने बताया कि घर में अचानक आग लगी, जिसमें एक हजार 20 मुर्गियां, आठ क्विंटल दाना व अन्य सामान जल गये. हालांकि, आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पीड़ित ने सीओ अमर कुमार चौधरी को एक आवेदन दे दिया है. बैताल पंचायत के मुखिया जगदीश यादव ने बताया कि कवींद्र भूइंया के घर में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें