चोर की पिट पिट कर हत्या(फोटो 5)पेज वन के लिये सासाराम(रोहतास): दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनियां गांव में ललन सिंह के घर बीती रात चोर उनके ट्रैक्टर की बैटरी सहित अन्य सामान की चोरी कर रहे थे. गृहस्वामी की नींद खुलने पर चोर को देख शोर मचाया.भाग रहे चोरों का ग्रामीण ने पीछा किया और एक चोर को पकड़ लिया और जम कर पिटाई की जिस से उसकी मौत हो गयी. दरिगंव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि महरनिया गांव निवासी ललन सिंह के ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी कर रहे चोर गृहस्वामी के हल्ला पर भागने लगे भाग रहे एक चोर की ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों की पिटाई से उसकी मृत्यु हो गयी.मृतक संजीत कुमार पिता भोला महतो धनकाढ़ा गांव का निवासी था.घटना की सूचा मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जा में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व उसी गांव के अनिल सिंह का मैसी फार्गुशन ट्रैक्टर भी उनके दरवाजा से चोरी हुआ था. जो चोरी के दो माह बाद बक्सर से बरामद हुआ था.
चोर की पिट पिट कर हत्या
चोर की पिट पिट कर हत्या(फोटो 5)पेज वन के लिये सासाराम(रोहतास): दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनियां गांव में ललन सिंह के घर बीती रात चोर उनके ट्रैक्टर की बैटरी सहित अन्य सामान की चोरी कर रहे थे. गृहस्वामी की नींद खुलने पर चोर को देख शोर मचाया.भाग रहे चोरों का ग्रामीण ने पीछा किया और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement