व्यवसायियों ने की वार्षिक आय-व्यय की समीक्षा टिकारी. वर्ष 2015 की विदाई को लेकर पंचानपुर बाजार में व्यवसायिक संघ की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए वार्षिक आय-व्यय की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पंचानपुर बाजार में और रात्री प्रहरी की व्यवस्था किये जाने तथा कुछ दिनों से एक ही रात्री प्रहरी द्वार किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी. बैठक में मौजूद लोगों ने नव वर्ष की बधाई दी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने की. बैठक में अश्विनी कुमार मिश्रा, बसंत साव, संजय गुप्ता, अनिल पासवान, महेश प्रसाद व सहदेव रजक के अलावा अन्य लोग शामिल थे. अभाविप के सदस्यों ने दी बधाई टिकारी. टिकारी के राहुल कुमार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया. मनोनयन 57वां प्रांतीय अधिवेशन बेगूसराय किया गया. अधिवेशन से लौटने के उपरांत टिकारी में अनौपचारिक बैठक में गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गयी. पुलिस ने की शराब भट्ठी ध्वस्त टिकारी. अलीपुर थाने के इटहोरी भुइंटोली के समीप अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. 18 गैलन फुला हुआ जावा महुअरा को भी नष्ट कर दिया. इधर, पंचानपुर ओपी क्षेत्र के मलसारी गांव की नदी किनारे भी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही लगभग दो क्विंटल फुला हुआ महुआ को नष्ट कर दिया.
BREAKING NEWS
व्यवसायियों ने की वार्षिक आय-व्यय की समीक्षा
व्यवसायियों ने की वार्षिक आय-व्यय की समीक्षा टिकारी. वर्ष 2015 की विदाई को लेकर पंचानपुर बाजार में व्यवसायिक संघ की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए वार्षिक आय-व्यय की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पंचानपुर बाजार में और रात्री प्रहरी की व्यवस्था किये जाने तथा कुछ दिनों से एक ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement