अमित शाह जुमलेबाज नेता : मंत्री फोटो – मानपुर 03 – मंत्री अवधेश कुमार सिंह को माला पहना कर स्वागत करते तैलिक साहू सभा के सदस्य.तैलिक साहू सभा की तरफ से प्रतिनिधि, मानपुर तैलिक साहू सभा की तरफ से मानपुर बैजनाथ सहाय लेन स्थित तैलिक साहू भवन में गुरुवार को मत्स्यपालन व पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के आयोजकों की तरफ से मंत्री को तलवार व मेमेटों भेंट किया गया. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि वह मानपुर के बेटे हैं. यहां के लोग उनके भाई-बहन जैसे हैं. मानपुर जनसमस्याओं दूर करना उनक पहला कर्तव्य है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह एक जुमलेबाज नेता हैं. लोकसभा चुनाव के समय श्री साह ने देश की करोड़ों जनता से वादा किया था कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा. लेकिन, आज एक भी व्यक्ति बताये क्या उसके खाते में पैसे आये. ये जुमला जनता को सिर्फ ठगने के लिए था. मंत्री ने कहा कि वह जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा करायेंगे. उन्होंने तैलिक साहू समाज के लिए विवाह भवन बनाने का वादा किया. इस दौरान तैलिक साहू समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप व भामा साह की जोड़ी को भी याद किया. इस अवसर पर तैलिक साहू समाज के नेता धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार साह उर्फ बाबू, सत्येंद्र कुमार आर्य, बैजनाथ प्रसाद स्वर्णकार व अरुण कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटन साहू ने की, जबकि मंच का संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
अमित शाह जुमलेबाज नेता : मंत्री
अमित शाह जुमलेबाज नेता : मंत्री फोटो – मानपुर 03 – मंत्री अवधेश कुमार सिंह को माला पहना कर स्वागत करते तैलिक साहू सभा के सदस्य.तैलिक साहू सभा की तरफ से प्रतिनिधि, मानपुर तैलिक साहू सभा की तरफ से मानपुर बैजनाथ सहाय लेन स्थित तैलिक साहू भवन में गुरुवार को मत्स्यपालन व पशुपालन मंत्री अवधेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement