म्यूजिक, मस्ती और शॉपिंग …फाेटाेप्रभात खबर फन फेस्ट शुरू, अगले चार दिनों तक होगा सिर्फ मनोरंजन संवाददाता,गया प्रभात खबर ने शहर के लोगों को बेहतरीन तरीके से नया साल मनाने का मौका दिया है. आगामी चार जनवरी तक गांधी मैदान में आयोजित प्रभात खबर फन फेस्ट में शहर के लोगों को म्यूजिक, मस्ती के साथ शाॅपिंग का भी बेहतरीन मौका मिलेगा. अगले चार दिनों में फन फेस्ट में शहर के कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देंगे. खास बात यह कि इस पूरे कार्यक्रम का आंनद लेने के लिए लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. फन फेस्ट में इंट्री फ्री है. फेस्ट शहर के लोगों के लिए लजीज व्यंजनों के अलावा ऑटोमोबाइल्स, फर्नीचर व रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों के बड़े ब्रांड उपलब्ध करा रहा है. कई कंपनी हैं शामिल फन फेस्ट में ऑटोमोबाइल सेक्टर में स्वराज माजदा, फोर्ड, रॉयल इनफिल्ड, यामाहा, हुंडई, होंडा, महिंद्रा, आरइ थ्री व्हीलर्स, फोर्स कंपनी के स्टॉल मौजूद हैं. गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए यहां अपनी पसंद की कंपनी के वाहनों की पूरी जानकारी लेने का बेहतरीन मौका है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में हंसराज पब्लिक स्कूल, न्यू साधना, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, साहित्य दर्पण व विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज, फर्नीचर में आर्या इंडस्ट्री, आशा फर्नीचर व प्रिंस फर्नीचर. रियल एस्टेट में गृह प्रवेश व उज्ज्वल होम प्राइवेट लिमिटेड के स्टॉल मौजूद हैं. इसके अलावा लजीज व्यंजनों के शौकीन लोगों के लिए हैप्पी बर्थडे, प्रमोद लड्डू भंडार व युवराज रेस्टोरेंट के भी काउंटर लगे हैं. इनके अलावा फन फेस्ट में आर्ट एंड क्राफट में सुखदेव बांस कला, किचन आइटम में कुकवेल व क्रॉकरी, बुक स्टॉल में न्यू साधना और साहित्य दर्पण, अनिकेत मसाला, आसाम गोल्ड टी, नेहा बटरफ्लाइ, सुपर व्हाइट, गीतांजलि ज्वेलर्स, देवी इंटरप्राइजेज व ब्रह्मकुमारी के भी स्टॉल मौजूद हैँ.
BREAKING NEWS
म्यूजिक, मस्ती और शॉपिंग …
म्यूजिक, मस्ती और शॉपिंग …फाेटाेप्रभात खबर फन फेस्ट शुरू, अगले चार दिनों तक होगा सिर्फ मनोरंजन संवाददाता,गया प्रभात खबर ने शहर के लोगों को बेहतरीन तरीके से नया साल मनाने का मौका दिया है. आगामी चार जनवरी तक गांधी मैदान में आयोजित प्रभात खबर फन फेस्ट में शहर के लोगों को म्यूजिक, मस्ती के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement