27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में लाखों की संपत्ति खाक

अगलगी में लाखों की संपत्ति खाकमहुएत व तरवां टोला बारा टोले में हुई घटनाफोटो– 1,2 व 3 : आग से जले सामान को देखते पीड़ित.प्रतिनिधि, वजीरगंजप्रखंड के दो अलग-अलग इलाकों में शनिवार की रात अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पहली घटना महुएत पंचायत के महुएत गांव में […]

अगलगी में लाखों की संपत्ति खाकमहुएत व तरवां टोला बारा टोले में हुई घटनाफोटो– 1,2 व 3 : आग से जले सामान को देखते पीड़ित.प्रतिनिधि, वजीरगंजप्रखंड के दो अलग-अलग इलाकों में शनिवार की रात अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पहली घटना महुएत पंचायत के महुएत गांव में हुई. नरेश यादव व शैलेश यादव के कच्चे घर में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने में लग गये. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग से अधिकतर सामान जल कर राख हो गये. घटना की जानकारी होने पर अंचलाधिकारी नीरज कुमार सेठ के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 1500 रुपये तत्काल दिये गये. स्थानीय डीलर को एक क्विंटल अनाज देने का निर्देश भी दिया गया. महुएत पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने भी पीड़ित परिवार को सरकारी निर्देशानुसार उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.दूसरी घटना ग्राम पंचायत तरवां टोला बारा में हुई. रउफ मियां के बेटे अख्तर मियां के धान के पुंज में आग लगने से पुंज जल कर राख हो गया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि रात में अगलगी के बाद गांव के ही लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. स्कूल संस्थापक की मनी जयंतीफोटो– 4, 5,6 व 7 रामानुग्रह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सेवानिवृत्त शिक्षक.वजीरगंज. श्रीरामानुग्रह उच्चतर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक रामानुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता सत्य नारायण सिंह ने की. समारोह में प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने रामानुग्रह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा आंचल, कोमल, वंदना व बादल की सरस्वती वंदना व स्वागत गान से किया गया. सभा में मंच का संचालन शिक्षक नवीन कुमार ने किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर सिंह, जयराम सिंह व अन्य मौजूद थे. ‘बुद्ध, यीशु, कृष्ण व रसूल में न करें विभेद’फोटो–8,9 व 10 सत्संग के दोरान जुलूस प्रवचन के बीच श्रद्धालुप्रतिनिधि, वजीरगंजजमुआवां मध्य विद्यालय के प्रांगण में सत्संग सभा का आयोजन किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को सत्संगी श्रद्धालुओं ने जमुआवां से तुंगी बाजार तक जुलूस निकाला. जुलूस के बाद भजन-कीर्तन का भी दौर चला. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी की अराधना की. श्री ठाकुर चंद्रजी महाराज के 128वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रेमचंद साव उर्फ पप्पू के भजनों का श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया. सत्संग सभा के संचालक जमुना प्रसाद साव ने कहा कि मनुष्य को बुद्ध, यीशु, कृष्ण व रसूल में विभेद नहीं करना चाहिए. सभी के अराध्य देव एक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें