22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की जगह दूध पीयें बिहारी : मंत्री

शराब की जगह दूध पीयें बिहारी : मंत्रीफोटो-कहा-जीविका के माध्यम से महिलाओं को बनाया जायेगा स्वावलंबी पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री का बिच्छा में हुआ अभिनंदन समारोहप्रतिनिधि, वजीरगंजबिहारी अब शराब की जगह दूध पीयें. शराबबंदी को मिटाने में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. ये बातें वजीरगंज विधायक सह पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह […]

शराब की जगह दूध पीयें बिहारी : मंत्रीफोटो-कहा-जीविका के माध्यम से महिलाओं को बनाया जायेगा स्वावलंबी पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री का बिच्छा में हुआ अभिनंदन समारोहप्रतिनिधि, वजीरगंजबिहारी अब शराब की जगह दूध पीयें. शराबबंदी को मिटाने में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. ये बातें वजीरगंज विधायक सह पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बिच्छा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं. समारोह में मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार के विकास का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. आज गांव की समस्याओं की जानकारी मिल रही है, जिसके समाधान का वह पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बिच्छा में स्वास्थ्य केंद्र व उच्च विद्यालय निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, इन्हें जीविका के माध्यम से स्वावलंबी बनाया जायेगा. सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार करने, निजी जमीन में तालाब खुदवाने या ट्यूबवेल लगवाने के लिए मत्स्यपालन विभाग से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. महागंठबंधन के लिए काम करनेवालों ने जिस जवाबदेही के साथ मेहनत की है, वैसे में वह विकास की किरणों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने लोगों को नववर्ष 2016 को बधाई दी गयी. सभा की अध्यक्षता दशरथ प्रसाद कुशवाहा ने की, जबकि मंच का संचालन अनिल कुमार यादव ने किया. इस मौके पर जदयू नेता कमलेश कुमार वर्मा, राजद नेता अनुज कुमार विद्यार्थी, ललीता देवी, इंद्रदेव पहलवान, कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह, डाॅ अख्तर, दीपू सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, रिंकु सिह, बसंती दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें