31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो व बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल

ऑटो व बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल फोटो-,1,2 – टक्कर के बाद बाइक के साथ सड़क के किनारे गिरे घायल.नेयामतपुर गांव के पास हुआ हादसासभी घायल मखदुमपुर के रहनेवालेप्रतिनिधि, बेलागंजबेलागंज थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव के पास गया-पटना रोड (एनएच-83) पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे आॅटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो […]

ऑटो व बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल फोटो-,1,2 – टक्कर के बाद बाइक के साथ सड़क के किनारे गिरे घायल.नेयामतपुर गांव के पास हुआ हादसासभी घायल मखदुमपुर के रहनेवालेप्रतिनिधि, बेलागंजबेलागंज थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव के पास गया-पटना रोड (एनएच-83) पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे आॅटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए गया शहर भेजा गया. लोगों ने बताया कि गया की ओर से ग्लैमर एफआइ नामक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे. इस दौरान नेयामतपुर गांव के पास बेलागंज की तरफ आ रहे ऑटो में बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में दो युवकों के हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गये. सभी घायल मखदुमपुर के रहनेवाले हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं का जाना हालबेलागंज. बाल विकास परियोजना, बेलागंज और नगर प्रखंड (गया ग्रामीण) के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों का शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. सामाजिक अंकेक्षण में शामिल लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरण व मेनू के अनुसार पोषाहार वितरण, स्कूल पूर्व शिक्षा की 17 पंजियों का संधारण, पोषक क्षेत्र की गर्भवती व दूधवती महिलाएं और शून्य से छह वर्ष के बच्चों व किशोरियों का वर्गवार अध्ययन, पोषाहार की राशि व पासबुक की समीक्षा, केंद्र पर पेयजल व अन्य संसाधनों के अलावा सेविका व सहायिका की उपस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान सीडीपीओ व महिला सुपरवाइजर ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. नेयामतपुर में सांसद का पुतला फूंकाबेलागंज. सर्वजन शोषित एकता मंच के बैनर तले शनिवार को बेलागंज प्रखंड के नेयामतपुर आश्रम में सांसद हरि मांझी का पुतला फूंका गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मंच के जिला अध्यक्ष रविशंकर कुमार गुड्डू ने कहा कि सांसद हरि मांझी का दूसरा कार्यकाल चल रहा है, लेकिन क्षेत्र की 90 फीसदी जनता इनका चेहरा भी नहीं पहचानती है. इसके अलावा गया संसदीय क्षेत्र में सांसद का काम भी नहीं दिखता है. सांसद को क्षेत्र में घुमना पंसद नहीं है. नेयामतपुर आश्रम में कई बार कार्यक्रमों में शामिल होने आये सांसद महोदय से क्षेत्रीय किसानों ने अपनी समस्याएं बतायीं, तो उन्होंने सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया. इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद भी क्षेत्र के कुछ किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, तो उनका टका सा जवाब था कि उनलोगों ने तो नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है, उनसे ही काम करवायें. इस तरह की बातें कहना एक जिम्मेवार जनप्रतिनिधि को शोभा देती है. मंच के लोगों ने पत्र भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सांसद की शिकायत की है. पुतला दहन कार्यक्रम में जयप्रकाश कुशवाहा, कपिल प्रसाद, सुभाष शर्मा, धनंजय शर्मा, सुबोध ठाकुर, सचिन कुमार व राधे मिश्र सहित काफी संख्या में मंच से जुड़े लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें