19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधियों की जोड़-तोड़ की नीति रही सफल : मोदी

विरोधियों की जोड़-तोड़ की नीति रही सफल : माेदीफाेटाेकहा, कमजाेर वर्गों के बीच विपक्षी दलाें ने खूब बांटे पैसे व शराब सरकार में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी भाजपा लालू-नीतीश ने राज्य काे जातिवाद के दलदल में धकेलाधान खरीद पर बाेनस नहीं मिलने पर भाजपा करेगी आंदाेलनसुजीत की पुलिस हिरासत में माैत का मामला विधानसभा […]

विरोधियों की जोड़-तोड़ की नीति रही सफल : माेदीफाेटाेकहा, कमजाेर वर्गों के बीच विपक्षी दलाें ने खूब बांटे पैसे व शराब सरकार में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी भाजपा लालू-नीतीश ने राज्य काे जातिवाद के दलदल में धकेलाधान खरीद पर बाेनस नहीं मिलने पर भाजपा करेगी आंदाेलनसुजीत की पुलिस हिरासत में माैत का मामला विधानसभा में गूंजेगाछात्र रवि कुमार की संदेहास्पद स्थिति में माैत की हाे उच्चस्तरीय जांचमुख्य संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव में एनडीए की हार की समीक्षा करने आया हूं. खासकर जिन सीटाें पर भाजपा हारी है. समीक्षा में पाया कि भाजपा काे एक कराेड़ 30 लाख वाेट मिले, जबकि विराेधी गंठबंधन काे एक कराेड़ 60 लाख मत मिले. बागियों के भितरघात के कारण 30 सीटाें पर हार हुई. बागी उम्मीदवाराें ने 10 से 15 हजार वाेट काटे, जाे पार्टी के थे. ये बातें मंगलवार को आइएमए हॉल में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों काे संबाेधित करते हुए विधान परिषद में विराेधी दल के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी ने कहीं. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार की क्षेत्रवार समीक्षा की गयी. श्री मोदी ने कहा कि भाजपा काे समाज के हर वर्ग के वाेट मिले. इसमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित व महादलित आदि के वाेट शामिल हैं. हालांकि, लाेकसभा चुनाव की तुलना में पार्टी को 30 लाख वाेट कम मिले. उन्होंने कहा कि हमने हार स्वीकार कर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का निर्णय लिया है. महागंठबंधन (राजद-जदयू-कांग्रेस) ने बिहार में जाति के आधार पर विधानसभा चुनाव लड़ा. लाेगाें में आरक्षण का डर पैदा किया कि एनडीए आयेगा, ताे मुखिया के चुनाव में आरक्षण नहीं मिलेगा. राशन-केराेसिन नहीं मिलेगा. एक वर्ग काे भ्रमित कर वाेट ले लिया, जाे भाजपा का वाेट बैंक था. चुनाव प्रचार के दाैरान लालू प्रसाद ने कहीं भी विकास का नाम नहीं लिया. सभी जगह उन्होंने सिर्फ जातिगत चुनाव प्रचार किया. श्री माेदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने गाेमांस का मुद्दा उछाला, जिससे बिहार के लाेग अनभिज्ञ थे. दादरी घटना से यहां के लाेगाें से क्या संबंध था?, जिसका व्यापक प्रचार किया. अकलियत के वाेट बैंक का ध्रुवीकरण किया. ‘डिवाइड द मेजॉरिटी एंड पॉलराज्ड द माइनॉरिटी (जोड़-तोड़)’ का रूल अपनाया. चुनाव में विकास की हार हुई आैर जातिवाद जीत गया. लालू-नीतीश कुमार ने याेजनाबद्ध तरीके से प्रचार किया. भाजपा या एनडीए के घटक दल समझ नहीं पाये कि ग्राउंड लेवल पर वाेटाें का ध्रुवीकरण हाे रहा है. चुनाव के तीसरे चरण में यह बात समझ में आ गयी थी, तब तक बहुत देर हाे चुकी थी. विपक्षी दलाें ने वाेट बैंक ताेड़ने में पैसा व शराब का सहारा लिया. कमजाेर वर्गाें में पैसा व शराब खूब बांटे गये. प्रचार पर पैसा कम खर्च किया गया. चुनाव के दौरान शराब की सर्वाधिक खपत हुई. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रम फैला व दुष्प्रचार कर जाे वाेट ताेड़े गये, अब उसे जाेड़ने का काम करेंगे. चुनाव आयाेग ने कहा था कि 98 प्रतिशत काे इपिक या नंबर मिल गया. फिर वाेटर परची काे इपिक के ताैर पर इस्तेमाल कर विधानसभा चुनाव में क्याें वाेटिंग करायी गयी. चुनाव में व्यापक धांधली हुई है. जाे लाेग पलायन कर गये या किसी कारणवश बिहार में नहीं थे, उनके नाम पर भी वाेट डाल दिये गये. ऐसी संभावना के मद्देनजर चुनाव से पहले आयाेग से मिल कर वाेटर परची के आधार पर मतदान नहीं कराने की मांग रखी थी, पर ऐसा नहीं हुआ. जातिवाद काे हथकंडा बना कर जीते लालू-नीतीश ने सूबे काे जातिवाद के दलदल में धकेल दिया है. श्री माेदी ने कहा कि जदयू के पास पिछले विधानसभा में 115 विधायक थे, जो इस बार 71 विधायक रह गये हैं. 44 विधायक कम हुए हैं. लालू प्रसाद 81 विधायक के साथ इस बार सबसे आगे हैं. इस तरह नीतीश जी का कद छाेटा हुआ है. सीएम ने चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री या कांग्रेस काे नहीं बुलाया, जबकि तीनाें दलाें के नेताआें काे आमंत्रित करना चाहिए था. कानून-व्यवस्था की बैठक से भी डिप्टी सीएम काे दूर रखा. अपराध की बढ़ रही घटनाआें में राजद की सहभागिता ज्यादा है. अब जनता काे भ्रम में रखने के लिए नीतीश कुमार हर चीज में यह कह रहे हैं कि केंद्र सरकार ने याेजना मद के पैसे में कटाैती की है. केंद्र भेदभाव बरत रहा है. नीतीश जी यह राग अलाप कर अपनी हालत का ठीकरा पीएम पर फाेड़ कर पांच साल राज-काज चलाना चाह रहे हैं, जबकि केंद्र से हर याेजना में यूपीए सरकार की तुलना में ज्यादा पैसा आया है. उन्हाेंने कहा कि धान खरीद में बिहार सरकार द्वारा किसानाें काे 300 रुपये बाेनस नहीं दिया गया, तो भाजपा आंदाेलन कर सकती है. श्री मोदी ने सरकार से सवाल किया कि पिछले साल धान खरीद में समर्थन मूल्य पर 300 रुपये का बाेनस देना, क्या चुनावी प्रलाेभन था? केजरीवाल का पीएम पर दिया बयान निंदनीय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के घर सीबीआइ की छापेमारी के मामले में सुशील मोदी ने कहा कि यह मामला केजरीवाल सरकार के पहले का है. केजरीवाल का प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर दिया गया बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि गया में पुलिस हिरासत में पलामू के युवक सुजीत की माैत का मामला भाजपा विधानसभा में उठायेगी. जो हुआ, बहुत गलत हुआ. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार सुजीत के ननिहाल कलेर गांव गये थे. श्री मोदी ने काेच्चि (केरल) में गया के छात्र रवि कुमार की संदेहास्पद स्थिति में माैत की भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि सूबे में शराबबंदी पर भाजपा सरकार के साथ है. यह सराहनीय कदम है, पर संदेह है इस घोषणा का हश्र भी गुटखा व पान मसाला जैसा न हो. रोक के बाद भी सूबे में गुटखा की खुलेआम बिक्री हो रही है. इस मौके पर सोनपुर के पूर्व विधायक सह पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनय कुमार, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, श्यामदेव पासवान, जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी व जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें