मुस्तफाबाद छह महीने से प्यासाफोटो – फ्लैग —– जलसंकट. चिरैंयाटांड़ के पास किर्लोस्कर वाटर सप्लाइ पाइपलाइन जामशहर के प्रमुख ड्राइ जोन में मुस्तफाबाद मुहल्लासंवाददाता, गया किर्लोस्कर प्रोजेक्ट में खराबी आने से इधर कुछ दिनों से शहर का एक बड़ा हिस्सा पानी के लिए तरस रहा है. इन सब में एक मुहल्ला ऐसा भी है, जहां छह महीने से पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है. एपी कॉलोनी के पीछे बसे मुस्तफाबाद में छह महीने से किर्लोस्कर प्रोजेक्ट से पानी नहीं मिल रहा है. मुस्तफाबाद के लोगों का कहना है कि चिरैंयाटांड़ के पास किर्लोस्कर वाटर सप्लाइ पाइपलाइन जाम है. इस कारण ही उनके मुहल्ले में पानी नहीं आ पा रहा है. एपी कॉलोनी के पीछे बसा यह मुहल्ला दो चापाकलों के भरोसे चल रहा है. किर्लोस्कर प्रोजेक्ट के तहत इस इलाके में भी पाइपलाइन बिछायी गयी, पर महज दो महीने ही लोगों को पानी मिला. उसके बाद से मुहल्ले में वाटर सप्लाइ बंद है. गौरतलब है कि यह इलाका शहर के प्रमुख ड्राइ जोन में आता है. 400 की आबादी पर मात्र दो चापाकल मुस्तफाबाद में लगभग 400 घर हैं. एक परिवार में चार सदस्यों का औसत मान कर चलें, तो मुहल्ले की कुल आबादी 1600 होगी. यह आबादी मात्र दो सरकारी चापाकलों के भरोसे है. वाटर सप्लाइ पहले से ही बंद, चापाकल भी कभी भी बंद हो सकता है. इसके बाद क्या होगा? यही सवाल लोगों के मन लगातार उठ रहा है.हम तो सिर्फ वोट बैंक गरीब तबके के लोगों की बस्ती मुस्तफाबाद में मंगलवार को कुछ महिलाएं दोपहर को धूप सेंक रही थीं. जब पानी की समस्या पर बात की गयी, तो उनका दर्द सामने आ गया. महिलाओं ने बताया कि वे लोग तो सिर्फ वोटर हैं. उन्हें हर कोई वोट बैंक और अपनी राजनीति स्वार्थ के लिए ही इस्तेमाल करना चाहता है. शायद ही किसी को इस बात की फिक्र है कि इस इलाके में छह महीने से पानी नहीं है. कोई भी नेता आैर बाबू (अधिकारी) को इलाके की समस्याएं खत्म करने में रुचि नहीं दिख रही है. मुहल्ले के लोगों का दर्दछह महीने से मुहल्ले में पानी सप्लाई बंद है, पानी के लिए लोग चापाकल पर निर्भर हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं हुई.अनिल कुमार अभी तो किसी तरह चल रहा है, लेकिन गरमी में पानी की यही स्थिति रही, तो इलाके में रहना मुश्किल हो जायेगा. पेयजल की घोर किल्लत से पूरे मुहल्ले के लोग परेशान हैं.आकाश कुमार फिलहाल दो चापाकल के भरोसे काम चल रहा है, लेकिन कुछ दिनों में ये चापाकल भी काम करना बंद कर देंगे. जरूरत से अधिक लोड इन चापाकलों को खराब कर देंगे.मुन्नी कुमारी मुहल्ले में जिन लोगों की खुद की बोरिंग है, वे तो काम चला ले रहे है. लेकिन, मुहल्ले के अधिकतर लोग मुश्किल में ही है. उन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.प्रधान कुमार मुस्तफाबाद में जल्द होगी वाटर सप्लाइअभी तो पूरा सिस्टम डिस्टर्ब है. दंडीबाग पंपिंग स्टेशन में सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. मुस्तफबाद में सप्लाई बंद है, पाइपलाइन में कहीं गड़बड़ी है. मेन सप्लाइ शुरू करने के साथ ही उस इलाके में वाटर सप्लाइ शुरू करने की कोशिश की जायेगी . ताहिर हसन, एसडीओ, पीएचइडी \\\\B
BREAKING NEWS
मुस्तफाबाद छह महीने से प्यासा
मुस्तफाबाद छह महीने से प्यासाफोटो – फ्लैग —– जलसंकट. चिरैंयाटांड़ के पास किर्लोस्कर वाटर सप्लाइ पाइपलाइन जामशहर के प्रमुख ड्राइ जोन में मुस्तफाबाद मुहल्लासंवाददाता, गया किर्लोस्कर प्रोजेक्ट में खराबी आने से इधर कुछ दिनों से शहर का एक बड़ा हिस्सा पानी के लिए तरस रहा है. इन सब में एक मुहल्ला ऐसा भी है, जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement