Advertisement
स्टेशन डायरी से खुलेगा राज
– स्टेशन डायरी में थाने व थाने से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों की हर गतिविधियों के बारे में टाइम-टू टाइम किया जाता है अंकित रोशन कुमार गया : पुलिस कस्टडी में हुई सुजीत की मौत के मामले की जांच डीआइजी, डीएम व एसएसपी के निर्देश पर कई अधिकारी अपने-अपने तरीके से करेंगे. लेकिन, इन जांचों में […]
– स्टेशन डायरी में थाने व थाने से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों की हर गतिविधियों के बारे में टाइम-टू टाइम किया जाता है अंकित
रोशन कुमार
गया : पुलिस कस्टडी में हुई सुजीत की मौत के मामले की जांच डीआइजी, डीएम व एसएसपी के निर्देश पर कई अधिकारी अपने-अपने तरीके से करेंगे. लेकिन, इन जांचों में मगध मेडिकल थाने की स्टेशन डायरी भी काफी महत्वपूर्ण होगी. स्टेशन डायरी में थाने व थाने से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों की हर गतिविधियों के बारे में टाइम-टू-टाइम अंकित किया जाता है.
विशेषज्ञ बताते हैं कि स्टेशन डायरी में दर्ज बातों को सुप्रीम कोर्ट भी मान्यता देता है. पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाने पर स्टेशन डायरी का महत्व बहुत बढ़ जाता है. हत्या के आरोपित को लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण से स्टेशन डायरी में काफी हेर-फेर किया जा सकता है. इस कारण ऐसी घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश पर स्टेशन डायरी को जब्त कर लिया जाता है. हालांकि, सोमवार की शाम तक मगध मेडिकल थाने की स्टेशन डायरी को जब्त नहीं किया गया था. इससे संभावना है कि स्टेशन डायरी में हत्या के आरोपित के पक्ष में हेर-फेर किया जा सकता है.
सोमवार की शाम तक जब्त नहीं हुई थी स्टेशन डायरी: सोमवार की शाम तक मगध मेडिकल थाने की स्टेशन डायरी को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जब्त नहीं किया था. शाम में एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में स्टेशन डायरी से संबंधित सवाल किया गया, तो सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि नियमों के तहत सभी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है.
डीआइजी करायेंगे विभागीय जांच, तो डीएम के नियुक्त मजिस्ट्रेट भी करेंगे जांच: पुलिस कस्टडी में हुई सुजीत की मौत के मामले में कई अधिकारी अपने-अपने स्तर से जांच-पड़ताल करेंगे. डीएम कुमार रवि के निर्देश पर जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट रैंक के एक अधिकारी घटना की जांच करेंगे. इसी जांच-रिपोर्ट को डीएम राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग को भेजेंगे. इसके अलावा डीआइजी रत्न संजय ने एसएसपी की अनुशंसा पर थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए जांच करने का अनुमोदन कर दिया है.
डीआइजी के निर्देश पर कोई डीएसपी या एसपी रैंक का अधिकारी मामले की जांच करेगा. वहीं, एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर सुजीत की मौत की जांच शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद करेंगे.
साथ ही अपने मंतव्य के साथ सुपरविजन रिपोर्ट तैयार करेंगे. डीएसपी ही तय करेंगे कि थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व उनकी पुलिस टीम दोषी है या नहीं. शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस कस्टडी में हुई सुजीत की मौत के मामले की जांच की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है. वह रविवार को ही मगध मेडिकल कॉलेज गये थे और घटना से संबंधित कई बातों की जानकारियां जुटायी थीं. कांड का इन्वेस्टिगेशन करना है. गंभीरता से जांच की जायेगी. हर पहलू को सामने लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement