7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव मंदिर में निकले नाग-नागिन, चढ़ा हजारों का चढ़ावा

शिव मंदिर में निकले नाग-नागिन, चढ़ा हजारों का चढ़ावाफाेटाे-रामशिला स्थित स्फटिक महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक पूजा के बाद पुरोहितों ने बताया निकले हैं सांप संवाददाता, गयारामशिला स्थित स्फटिक महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक के दौरान नाग-नागिन निकलने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. शहर में खबर फैलते ही हजारों की संख्या में लोग नाग-नागिन को देखने के […]

शिव मंदिर में निकले नाग-नागिन, चढ़ा हजारों का चढ़ावाफाेटाे-रामशिला स्थित स्फटिक महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक पूजा के बाद पुरोहितों ने बताया निकले हैं सांप संवाददाता, गयारामशिला स्थित स्फटिक महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक के दौरान नाग-नागिन निकलने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. शहर में खबर फैलते ही हजारों की संख्या में लोग नाग-नागिन को देखने के लिए मंदिर पहुंच गये. श्रद्धालु ने हजारों रुपये का चढ़ावा नाग-नागिन पर चढ़ाया. कुछ श्रद्धालु फूलमाला व प्रसाद लेकर भी पहुंचे थे. पुलिस-प्रशासन को मंदिर में काफी भीड़ होने के कारण पुलिस बल की व्यवस्था करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, तारापीठ से आये लाल बाबा व पवन कुमार और बैजनाथधाम (देवघर) से आये जनार्दन शास्त्री मंदिर में मुरारपुर निवासी सोनू कुमार, प्रियंका कुमारी, गणेश प्रसाद व सुमन देवी के घर की समस्याओं के निवारण को लेकर रूद्राभिषेक कर रहे थे. पूजा समाप्ति के बाद नाग-नागिन निकलने की सूचना पुरोहितों ने सभी यजमान को दी. यजमान सोनू कुमार ने बताया कि लाल बाबा द्वारा घर में कालसर्प दोष होने की बात कह कर उसके निवारण के लिए रूद्राभिषेक करने को कहा था. शनिवार को रामशिला के स्फटिक महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक किया गया. पूजा के बाद पुरोहितों ने मंदिर में नाग-नागिन निकलने की सूचना दी. सूचना के बाद मंदिर में जुटे लोगों में कई लोग नाग-नागिन भगवान शंकर द्वारा भेजा गया मान कर प्रणाम कर चढ़ावा चढ़ाने लगे, तो कई लोग इसे प्रायोजित ढकोसला मान रहे थे. बिसार तालाब के पास रहनेवाले गौतम कुमार ने कहा कि कोई भी सांप हाथ से पकड़ने पर फन जरूर मारता, पर मंदिर में निकले नाग-नागिन के मामले में ऐसा नहीं था. कोई व्यक्ति दोनों सांप को पकड़ सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें