23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचित दाम लें, नहीं तो कार्रवाई : सीसीएम

हिदायत. जंकशन पर खाने-पीने की चीजों की हुई जांच – चीफ कॉमर्शियल मैनेजर ने किया जंकशन का निरीक्षण -यात्रियों की भीड़ के हिसाब से टिकट काउंटर खोलने का िनर्देश गया : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) महबूब रब ने शनिवार की दोपहर गया जंकशन का निरीक्षण किया. सीसीएू ने जंकशन पर साफ-सफाई […]

हिदायत. जंकशन पर खाने-पीने की चीजों की हुई जांच
– चीफ कॉमर्शियल मैनेजर ने किया जंकशन का निरीक्षण
-यात्रियों की भीड़ के हिसाब से टिकट काउंटर खोलने का िनर्देश
गया : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) महबूब रब ने शनिवार की दोपहर गया जंकशन का निरीक्षण किया. सीसीएू ने जंकशन पर साफ-सफाई समेत बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, पूछताछ व पार्सल कार्यालय आदि की जांच की. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचािरयों को गंभीर होकर कामकाज करने व यात्रियों की भीड़ के अनुसार टिकट काउंटर खोलने का निर्देश दिया.
सीसीएम ने फूड प्लाजा व अन्य स्टॉलों में खान-पान के सामान की शुद्धता की जांच की. उन्होंने िकसी भी पैक पर छपे एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर ही सामान बेचने का िनर्देश िदया. सीसीएम ने कहा कि टॉल फ्री नंबर से शिकायत मिली, तो संबंधित स्टॉल मैनेजर पर कार्रवाई तो हो ही, जुर्माना भी देना होगा. इसके बाद श्री रब ने जंकशन के फर्स्ट क्लास महिला-पुरुष वेटिंग हॉल व द्वितीय श्रेणी के वेटिंग हॉल में साफ-सफाई की जांच की.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो और शिकायत भी न मिले. इस मौके पर मुगलसराय एसीएम अंजय तिवारी, एरिया ऑफिसर संदीप कुमार, स्टेशन मैनेजर बीएन प्रसाद, वाणिज्य पर्यवेक्षक जेनरल लाल बाबू, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर मोहम्मद शबीर हैदर खान व आरपीएफ सब इंस्पेक्टर चंदन पासवान आदि भी मौजूद थे.
सीसीएम महबूब रब के निर्देश पर शनिवार को पूरी रात वाणिज्य विभाग व आरपीएफ ने संयुक्त विशेष टिकट चेेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 55 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया. इस दौरान टीटीई द्वारा टीएफटी काट कर कई यात्रियों की छोड़ भी दिया गया. पकड़े गये सभी लोगों से रेल कार्ट में पेश कर जुर्माना वसूला गया. इस अभियान में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह सहित कई टीटीइ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें