17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण

आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण डुमरिया. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने शनिवार को छकरबंधा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. निरीक्षण में सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से चलते मिले. सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1,5,6 व 116 का निरीक्षण किया गया. सभी केंद्रों पर संतोषजनक कामकाज हो रहा था. केंद्र संख्या पांच […]

आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण डुमरिया. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने शनिवार को छकरबंधा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. निरीक्षण में सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से चलते मिले. सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1,5,6 व 116 का निरीक्षण किया गया. सभी केंद्रों पर संतोषजनक कामकाज हो रहा था. केंद्र संख्या पांच व 116 में पोषाहार (खिचड़ी) बच गया था, उसे बच्चों में बंटवाया गया. खिचड़ी की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं दिखने को मिली. केंद्रों में पढ़ाई की गुणवता जानने के लिए बच्चों से कविता पाठ व गिनती गिनवायी गयी. जांच के दौरान कुछ केंद्रों पर खिचड़ी बनने की प्रक्रिया जारी थी. मासिक पंजी व पोषाहार पंजी भी संतोषजनक मिलीं. सभी केंद्रों पर बच्चे मौजूद थे. 64 महिलाओं का बंध्याकरण व दो पुरुषों की हुई नसबंदीडुमरिया. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, डुमरिया में शनिवार को 64 महिलाओं का बंध्याकरण व दो पुरुषाें की नसबंदी की गयी. पीएचसी प्रभारी डाॅ प्रेमचंद्र शुक्ला ने बताया कि मेरी स्टॉप्स इंडिया के परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिला-पुरुषों का ऑपरेशन किया गया. महिलाओं को 1400 रुपये के हिसाब से , जबकि पुरुषों को 2000 रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किये गये. स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए 84 लोगों का पंजीयन किया गया था, परंतु किसी कारणवश 18 मरीजों का ऑपरेशन नहीं किया जा सका. जांच में इन लोगों का ब्लड प्रेशर व हिमोग्लोबिन कम मिले. मेरी स्टॉप्स इंडिया के डाॅ केपी झा, डाॅ जितेंद्र कुमार व पीएचसी के डाॅ मधुर श्याम द्वारा ऑपरेशन किया गया.मंसूर व राई की खेती के गुर बतायेडुमरिया. प्रखंड कृषि कार्यालय की तरफ से कोल्हुबार पंचायत के सिद्धपुर गांव व महुड़ी पंचायत के पोखरपुर गांव में किसान पाठशालाओं का आयोजन कर खेती करने का गुर बताये. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया किसानों को मिट्टी जांच, उरर्वरक के प्रयोग व बीजों के उपचार आदि की जानकारी दी गयी. श्री सिंह ने बताया कि सिद्धपुर गांव में किसान पाठशाला के संचालक संजय कुमार ने कृषक समूह ग्रुप को मंसूर की खेती करने के तरीके बताये. वहीं, पोखरपुर के मध्य विद्यालय मेें लगी श्सान पाठशाला में प्रगति किसान हित समूह के 25 किसानों को राई की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर बीटीएम विनोद कुमार चौधरी, किसान सलाहकार श्यामनंदन प्रसाद, प्रखंड कृषि समन्वयक विनोद कुमार सिंह, करुणेश भारती व रमेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें