जो किस्मत में है, वही मिलता है : अभिनेत्रीफाेटाे-भोजपुरी फिल्म ‘इश्कबाज’ का प्राेमाेशन करने गया पहुंचीं पायल पांडेय मुख्य संवाददाता, गया भाेजपुरी फिल्म ‘इश्कबाज’ का प्राेमाेशन करने शुक्रवार काे सुबह 11 बजे फिल्म की अभिनेत्री पायल पांडेय किरण सिनेमा हॉल पहुंची. इस दौरान ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में पायल ने कहा कि प्यार पाने की जितनी खुशी हाेती है, उससे ज्यादा गम उसे खाेकर हाेता है. प्यार ऐसी चीज है, जाे किसी काे मिलती है, ताे किसी काे नहीं भी मिलती है. जाे किस्मत में हाेता है, वही मिलता है. यह फिल्म इसी थीम पर आधारित है. फिल्म के हीराे राकेश मिश्रा, फिल्म की दाेनों हीराेइन तनु व पायल पांडेय से बेइंतहा प्यार करता है. लेकिन, वह तनु काे पाना चाहता है. तनु फिल्म के दूसरे हीराे अभय यादव के साथ भी इश्क करती है. तनु अभय की हाे जाती है आैर राकेश की पायल. यह फिल्म, राेमांस व थ्रिलर के साथ सामाजिक व समसामयिक भी है. पायल बताती हैं कि यह उनकी दूसरी भाेजपुरी फिल्म है. बिहार में छपरा के धमसर गांव की रहनेवाली पायल पांडेय की पहली फिल्म ‘फूल आैर कांटे’ थी. उनकी अगली फिल्म ‘लगा देब जान के बाजी’, जिसमें हीराे अभिनाथ शाही हैं. इसके बाद ‘बाजे शहनाई माेर अंगना’, कलुआ के साथ फिल्म ‘तुम्हारी प्यार की कसम’ व ‘सनसनी’, रानी चटर्जी के साथ ‘पटना से अफगानिस्तान’ व गाेलू के साथ ‘दिल आशिकाना’ हैं.
BREAKING NEWS
जो कस्मित में है, वही मिलता है : अभिनेत्री
जो किस्मत में है, वही मिलता है : अभिनेत्रीफाेटाे-भोजपुरी फिल्म ‘इश्कबाज’ का प्राेमाेशन करने गया पहुंचीं पायल पांडेय मुख्य संवाददाता, गया भाेजपुरी फिल्म ‘इश्कबाज’ का प्राेमाेशन करने शुक्रवार काे सुबह 11 बजे फिल्म की अभिनेत्री पायल पांडेय किरण सिनेमा हॉल पहुंची. इस दौरान ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में पायल ने कहा कि प्यार पाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement