23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी ले जाओ, घर से लिख कर आराम से जमा कर देना

काॅपी ले जाओ, घर से लिख कर आराम से जमा कर देनाफ्लैैग…. कुव्यवस्था की हद. हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलज में ‘चोरी’ नहीं, बल्कि ‘डकैती’ की छूटफोटो के ऊपर का टैग : ऐसे पढ़ कर पास भी हो गये, तो क्या फायदा?सनत- 20 व 22 , कैप्सन : कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर जमीन पर परीक्षा […]

काॅपी ले जाओ, घर से लिख कर आराम से जमा कर देनाफ्लैैग…. कुव्यवस्था की हद. हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलज में ‘चोरी’ नहीं, बल्कि ‘डकैती’ की छूटफोटो के ऊपर का टैग : ऐसे पढ़ कर पास भी हो गये, तो क्या फायदा?सनत- 20 व 22 , कैप्सन : कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर जमीन पर परीक्षा देता छात्र व कॉपी लेकर घर जाते छात्र.प्राचार्य ने कहा, तीन शिक्षक कैसे लेंगे 160 विद्यार्थियों की परीक्षा, अगली बार से कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए उठायेंगे कदमसंवाददाता, गयाराज्य सरकार के कदाचारमुक्त परीक्षा के दावे का गया में इंटर सेंटअप परीक्षा में खुलेआम मजाक बन रहा है. हरिदास सेमिनरी स्कूल में इंटर सेंटअप की परीक्षा में विद्यार्थियों को घर से दो-तीन दिन में कॉपी लिखकर लाने को कहा जा रहा है. सोमवार को कॉलेज में इंटर सेंटअप की परीक्षा शुरू हुई. छात्र प्राचार्य कक्ष में पहुंच रहे थे और सभी विषयों की कॉपी एक साथ लेकर घर जा रहे थे. पूछने पर छात्रों ने बताया कि कॉपी घर से लिखकर दो-तीन दिन में जमा करने को कहा गया है. एक छात्र प्राचार्य कक्ष के बाहर बरामदे में बैठकर आराम से गेस-पेपर खोलकर अपने उत्तर लिख रहा था. फोटो क्लिक करते ही पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया. प्राचार्य जो अपने कक्ष में कॉपी का वितरण कर रहे थे, वे अपने कक्ष से बाहर निकलकर सभी को क्लास में बैठकर परीक्षा देने की बात कहने लगे. बाहर बरामदे में परीक्षा दे रहे छात्रों को भी प्राचार्य ने अंदर क्लास रूम में जाकर कॉपी लिखने को कहा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि परीक्षा संचालन के लिए कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए आगे से हर संभव कदम उठाया जायेगा. तीन शिक्षक के सहारे 160 विद्यार्थियों की परीक्षा लेने में कठिनाई हो रही है. मगध प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कल्याणी कुमारी ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा करना प्रशासन व स्कूल प्रधान का दायित्व है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें