21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विधायक को दी गयी बधाई

नगर विधायक को दी गयी बधाई बाराचट्टी. विधानसभा में विरोधी दल का नेता बनाये जाने पर प्रखंड भाजपा से जुड़े लोगों ने डॉ प्रेम कुमार को बधाई दी है. लोगों ने कहा कि लंबे संघर्ष व जमीन से जुड़े रहने का परिणाम है कि डॉ प्रेम कुमार जैसे समर्पित नेता को विधानसभा में विरोधी दल […]

नगर विधायक को दी गयी बधाई बाराचट्टी. विधानसभा में विरोधी दल का नेता बनाये जाने पर प्रखंड भाजपा से जुड़े लोगों ने डॉ प्रेम कुमार को बधाई दी है. लोगों ने कहा कि लंबे संघर्ष व जमीन से जुड़े रहने का परिणाम है कि डॉ प्रेम कुमार जैसे समर्पित नेता को विधानसभा में विरोधी दल का नेता बनाया गया. .रेवदा से केन बम बरामदगी के मामले में सनहा दर्जबाराचट्टी. पतलुका पंचायत के रेवदा गांव से बरामद किये गये 10 किलो के केन बम के मामले में सनहा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बम बरामदगी व उसे नष्ट करने को लेकर सनहा दर्ज किया गया है. बाराचट्टी में हेडमास्टरों संग बैठे बीइओबाराचट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) नागेंद्र कुमार उपाध्याय ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालयों के शैक्षणिक संचालन के अलावा डायस योजना की भी समीक्षा हुई. ग्राम कचहरी को कोर्ट फीस लौटाने का निर्देश बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर के ग्राम कचहरी पीठ को कोर्ट फीस के रूप में ली गयी राशि को प्रखंड प्रशासन ने जमा करने का निर्देश दिया है. प्रखंड से मिली सूचना के अनुसार, कचहरी में आयीं समस्याओं के मामले को काेर्ट की रकम प्रखंड प्रशासन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ श्रीकांत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर कोर्ट की रकम जमा करने का निर्देश दिया गया है.औद्योगिक परिसर के लिए मिट्टी जांच शुरू बाराचट्टी. अादर्श ग्राम झाझ के तुलाचक व मोढी गांव में औद्योगिक परिसर स्थापित करने को लेकर चयनित भूखंड की मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू हुई. उल्लेखनीय है कि दिल्ली की ली एसोशिएसन द्वारा इंटीग्रेटड मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर की स्थापना को लेकर बाराचट्टी के तुलाचक व मोढी के अलावा डोभी के भी आधा दर्जन गांवों के भूखंड का चयन कार्य योजना के लिए किया है.डीइओ के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकबाराचट्टी. शतानंद उच्च विद्यालय, सुलेवट्टा व उच्च विद्यालय का जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान डीइओ को शतानंद उच्च विद्यालय सुलेवट्टा में तीन शिक्षक गायब मिले, जबकि उच्च विद्यालय, बाराचट्टी में शिक्षकों की उपस्थिति सामान्य थी.दुकानदार की हत्या के मामले में दो हिरासत में बाराचट्टी. मोहनपुर की पुलिस ने बलजोरीबिगहा गांव के समीप वीरेंद्र प्रसाद नामक दुकानदार की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.इलाज के दौरान घायल किशोर ने तोड़ा दमबाराचट्टी. तीन दिन पहले ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए प्रिंस कुमार नामक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह सोभ बाजार के विकास पांडेय का बेटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें