महाबोधि मंदिर में त्रिपिटक चैंटिंग कल से 13 देशों के भिक्षु व श्रद्धालु चैंटिंग में होंगे शामिल मंदिर परिसर में अलग-अलग खेमों में होगा सूत्रपाठ राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन फोटो- बोधगया 01-त्रिपिटक चैंटिंग को लेकर बैठक करते वांग्मो डिक्सी व विभिन्न बौद्ध मठों के प्रभारी.संवाददाता,बोधगयाविश्व शांति व बुद्ध के उपदेशों का प्रचार-प्रसार करने के लिए महाबोधि मंदिर परिसर में बुधवार से 11वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग (सूत्रपाठ) शुरू किया जायेगा. इसका उद्घाटन राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे. इसमें 13 देशों के बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु शामिल होंगे. सैकड़ों की संख्या में शामिल होनेवाले भिक्षुओं व श्रद्धालुओं के लिए उनके देश के हिसाब से महाबोधि मंदिर परिसर में खेमे बनाये गये हैं. मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग के लिए व्यवस्था की जा रही है. बुधवार को उद्घाटन के साथ ही सूत्रपाठ शुरू हो जायेगा. इससे पहले कालचक्र मैदान से भिक्षुओं व श्रद्धालुओं द्वारा शाेभायात्रा निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा में अपने-अपने देशों के भिक्षुओं के साथ श्रद्धालु महाबोधि मंदिर तक जायेंगे व तय स्थानों पर सूत्रपाठ में हिस्सा लेंगे. सूत्रपाठ को लेकर सोमवार को आयोजक कंबोडिया बौद्ध मठ में त्रिपिटक चैंटिंग की प्रायोजक इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग कौंसिल की वांग्मो डिक्सी ने बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों के प्रभारियों के साथ बैठक की व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. इसका समापन 13 दिसंबर को होगा.
BREAKING NEWS
महाबोधि मंदिर में त्रिपिटक चैंटिंग कल से
महाबोधि मंदिर में त्रिपिटक चैंटिंग कल से 13 देशों के भिक्षु व श्रद्धालु चैंटिंग में होंगे शामिल मंदिर परिसर में अलग-अलग खेमों में होगा सूत्रपाठ राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन फोटो- बोधगया 01-त्रिपिटक चैंटिंग को लेकर बैठक करते वांग्मो डिक्सी व विभिन्न बौद्ध मठों के प्रभारी.संवाददाता,बोधगयाविश्व शांति व बुद्ध के उपदेशों का प्रचार-प्रसार करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement