7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन वितरण प्रणाली में लायें पारदर्शिता

जन वितरण प्रणाली में लायें पारदर्शिता एसडीओ ने की अनुमंडल क्षेत्र के डीलरों के साथ बैठक, दिये निर्देशफोटो-01 बैठक में शामिल एसडीओ.कैश क्रेडिट लोन के बारे में भी डीलरों को दी गयी जानकारीप्रतिनिधि, टिकारीमध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय, टिकारी के सभागार में शनिवार को चार चरणों में एसडीओ दिनेश कुमार की […]

जन वितरण प्रणाली में लायें पारदर्शिता एसडीओ ने की अनुमंडल क्षेत्र के डीलरों के साथ बैठक, दिये निर्देशफोटो-01 बैठक में शामिल एसडीओ.कैश क्रेडिट लोन के बारे में भी डीलरों को दी गयी जानकारीप्रतिनिधि, टिकारीमध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय, टिकारी के सभागार में शनिवार को चार चरणों में एसडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडवार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं (डीलरों) व बैंक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को कैश क्रेडिट लोन की जानकारी दी गयी. कहा गया कि 50 हजार से एक लाख रुपये तक कैश क्रेडिट लोन लेने में डीलरों को कोई परेशानी नहीं होगी. लोन के लिए डीलर अपने लाइसेंस की छायाप्रति, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र व फोटो तथा एक हजार रुपये की एड्रेसिव टिकट अपने क्षेत्र के संबंधित बैंकों में जमा करना होगा. जांच के बाद एक सप्ताह के भीतर लोन स्वीकृत हो जायेगा. बशर्ते कि डीलर पूर्व में किसी बैंक से लोन न लिये हो. बैठक में एसडीओ दिनेश कुमार ने डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लायें, समय पर दुकान खोलें, दुकान में सामान का बोर्ड टांगे व शिकायतें न मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा जाये. शिकायत मिलने पर जांच के बाद संबंधित डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि 40 राशन दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिसमें पांच दुकानों को रद्द किया जा चुका है. शेष डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इस मौके पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, कोंच व गुरारू के प्रखंड अार्पूति पदाधिकारी मिथिलेश राम, टिकारी एसओ सुरेंद्र पंडित समेत पंचानपुर, भोरी, आंती, केसपा, धर्मशाला, कोंच, मीराबिगहा, टिकारी, मऊ, परैया, सोलरा, अहियापुर व इसमाइलपुर सहित अन्य स्थानों के शाखा प्रबंधक, बैंककर्मी व टिकारी, कोंच, गुरारू व परैया प्रखंड क्षेत्र के डीलर मौजूद थे. गौरतलब है कि टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में टिकारी ग्रामीण क्षेत्र में 98, टिकारी नगर क्षेत्र में नौ, कोंच में 72, गुरारू में 70 व परैया में 48 डीलर हैं. शाहगंज गांव में आग से युवक झुलसा टिकारी. शाहगंज गांव में 30 वर्षीय विजय नट नामक एक युवक आग की चपेट में आने से झुलस गया. युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी में किया गया, जहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. दो लोगों का किया गया प्रतिनियोजन टिकारी. मखपा गांव में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को मध्य विद्यालय सिमुआरा से शिक्षिका चंचला कुमारी व मध्य विद्यालय लाव से रेखा कुमारी का प्रतिनियोजन किया गया. इसकी जानकारी बीइओ रवींद्र ठाकुर ने दी. केसपा के किसानों को मिली जैविक खेती के तरीके टिकारी. कृषि मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को टिकारी प्रखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम केसपा स्थित धरणीधर उच्च विद्यालय के प्रांगण में किसानों को जैविक खेती की जानकारी दी. इस दौरान क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र के वैज्ञानिक सुमंत कर्ण व वीके वर्मा ने किसानों से कहा कि जैविक उवर्रक का प्रयोग कर रासायनिक खाद की निर्भरता कम की जा सकती है. जैविक खेती से मिट्टी को स्वास्थ्य रखते हुए जैव अवशिष्ट व वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग से अच्छा उत्पादन किया जाता है. इस माैके पर बीएओ संजय कुमार, आत्मा के अध्यक्ष ब्रजेंद्र कुमार, किसान सलाहकार प्रमाेद कुमार व काे-अॉर्डिनेटर श्रीराम शास्त्री सहित कई किसान माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें