1500 मीटर दौड़ में सुगंधा व समोज ने मारी बाजीमगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट में औरंगाबाद की बढ़त बरकरार5000 मीटर की दौड़ में गया कॉलेज का महेश कुमार अव्वलफोटो- बोधगयासंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन भी औरंगाबाद की बढ़त बरकरार रही. शनिवार को आयोजित विभिन्न 13 प्रतियोगिताओं में सात प्रतियोगिताओं में औरंगाबाद की टीम ने परचम लहराते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. एमयू की खेलकूद शाखा से शनिवार को आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम में 1500 मीटर की दौड़ में एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी की सुगंधा कुमारी व गया कॉलेज गया के समोज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि 5000 मीटर दौड़ में गया कॉलेज का महेश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया.विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम1500 मीटर दौड़- महिला वर्गसुगंधा कुमारी— एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी— प्रथमखुशबू कुमारी—- एसपीएम काॅलेज, उदंतपुरी—-द्वितीयअनीता कुमारी—-एसएनएस कॉलेज, जहानाबाद—तृतीय1500 मीटर दौड़–पुरुष वर्गसमोज कुमार—-गया कॉलेज, गया– प्रथमअमित कुमार—-जगजीवन कॉलेज, गया—द्वितीयमहेश कुमार—-गया कॉलेज, गया—-तृतीय400 मीटर बाधा दौड़– महिला वर्गसुगंधा कुमारी—-एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी– प्रथमसरमिष्ठा कुमारी—एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद– द्वितीयखुशबू कुमारी— एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी—तृतीयचार गुना 400 मीटर सहभागिता दौड़– महिला वर्गएस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद—– प्रथमएसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी— द्वितीयटीएस काॅलेज, हिसुआ— तृतीयचार गुना 400 मीटर सहभागिता दौड़– पुरुष वर्गएसएनएस कॉलेज, जहानाबाद— प्रथमगया कॉलेज, गया— द्वितीयएएनएस काॅलेज, बाढ़—- तृतीय200 मीटर दौड़– महिला वर्गराजश्री मंडल— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— प्रथमवंदना कुमारी— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— द्वितीयमोनु कांतश्री—- गया काॅलेज, गया—-तृतीयभाला प्रक्षेपणसुषमा कुमारी— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद—प्रथमकुमारी श्वेता —एएनएस कॉलेज, बाढ़— द्वितीयरागनी कुमारी—नालंदा महिला, कॉलेज— तृतीयतार गोला प्रक्षेपणदेवो प्रिया नंदी— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— प्रथमरिचा कुमारी— केएसएम कॉलेज, औरंगाबाद–द्वितीयपूजा कुमारी— केएसएम कॉलेज, औरंगाबाद— तृतीयतार गोला प्रक्षेपण– पुरुष वर्गनिशांत कुमार— गया कॉलेज, गया–प्रथमचिरंजीत वैश्य —एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— द्वितीयधीरज रंजन— एएन कॉलेज, पटना— तृतीयलंबी कूद– महिला वर्गपपाया खातून — एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— प्रथममोनु कांत श्री—- गया कॉलेज, गया— द्वितीयसुषमा कुमारी— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— तृतीयलंबी कूद–पुरुष वर्गअमित कुमार सिंह— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद– प्रथमख्वाजा फैजल— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— द्वितीयपुरुषोत्तम कुमार— एसएनएस कॉलेज, टेकारी— तृतीयभाला प्रक्षेपणपप्पु भारती— एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— प्रथमहिमांशु शेखर— गया कॉलेज, गया— द्वितीयचिरंजीत वैश्य — एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद— तृतीय5000 मीटर दौड़— पुरुष वर्गमहेश कुमार — गया कॉलेज, गया— प्रथमविनोद कुमार—-एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी— द्वितीयविकास कुमार- जगजीवन कॉलेज, गया— तृतीय
BREAKING NEWS
1500 मीटर दौड़ में सुगंधा व समोज ने मारी बाजी
1500 मीटर दौड़ में सुगंधा व समोज ने मारी बाजीमगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट में औरंगाबाद की बढ़त बरकरार5000 मीटर की दौड़ में गया कॉलेज का महेश कुमार अव्वलफोटो- बोधगयासंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन भी औरंगाबाद की बढ़त बरकरार रही. शनिवार को आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement