राजपुर के स्कूल में रसोइया थी सुनैना देवीफोटो-वरीय संवाददाता, गयाबोधगया प्रखंड की झिकटिया पंचायत के राजपुर गांव में शिक्षा विभाग द्वारा एक प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर विभाग की तरफ से अप्रैल, 2014 में राजपुर गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित एक मिट्टी के मकान में स्कूल शुरू किया गया. इस स्कूल का प्रभार मध्य विद्यालय, झिकटिया में पोस्टेड शिक्षिका विभा देवी को सौंपा गया. स्कूल में दाखिला लिये बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए मनोज दास की पत्नी सुनैना देवी की बहाली रसोइया के पद पर थी. शनिवार की सुबह जब स्कूल खुला तो बच्चों को सुनैना देवी व उनके दो-दो बेटे की हत्या की सूचना देकर छुट्टी दे दी गयी. सुनैना का पति करता था बोरिंग का कामकाजकरीब 15 वर्ष पहले सुनैना की शादी राजपुर के रहनेवाले मोहन दास के बेटे मनोज दास से हुई थी. मोहन दास पेशे से बोरिंग के कामकाज से जुड़े थे. मोहन ने बोरिंग करने की कला अपने बेटों को भी सिखायी थी. बोरिंग के कामकाज में मनोज काफी रुचि लेता था. गांववालों ने बताया कि बोरिंग के कामकाज में मनोज की काफी डिमांड रहती थी. एक ही समय में दो-दो जगहों पर उसका काम चलता रहता था. लेकिन, कुछ महीने पहले मनोज की मानसिक स्थिति खराब हो गयी. इस कारण उसने बोरिंग का कामकाज छोड़ दिया था. बोरिंग के कामकाज में प्रयोग में आनेवाले सारे सामान को अपने घर में लाकर रख दिया था और कभी-कभी खेतों में मजदूरी भी करता था.
BREAKING NEWS
राजपुर के स्कूल में रसोइया थी सुनैना देवी
राजपुर के स्कूल में रसोइया थी सुनैना देवीफोटो-वरीय संवाददाता, गयाबोधगया प्रखंड की झिकटिया पंचायत के राजपुर गांव में शिक्षा विभाग द्वारा एक प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर विभाग की तरफ से अप्रैल, 2014 में राजपुर गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित एक मिट्टी के मकान में स्कूल शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement