11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में पत्नी व तीन बच्चों को काटा

बोधगया में पत्नी व तीन बच्चों को काटापत्नी व दो बच्चों की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी झिकटिया पंचायत के राजपुर गांव की घटना टांगी से वार कर दिया घटना को अंजाम, आरोपित गिरफ्तारभाई के बयान पर मनोज रविदास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज फोटो-संवाददाता, बोधगयागया जिले के बोधगया प्रखंड के राजपुर (झिकटिया पंचायत) […]

बोधगया में पत्नी व तीन बच्चों को काटापत्नी व दो बच्चों की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी झिकटिया पंचायत के राजपुर गांव की घटना टांगी से वार कर दिया घटना को अंजाम, आरोपित गिरफ्तारभाई के बयान पर मनोज रविदास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज फोटो-संवाददाता, बोधगयागया जिले के बोधगया प्रखंड के राजपुर (झिकटिया पंचायत) गांव में शुक्रवार की देर रात मनोज रविदास नामक एक युवक ने टांगी से वार कर पत्नी सुनैना देवी (33 वर्षीया), आठ वर्षीया बेटी शोभा व छह वर्षीय बेटे डब्लू कुमार की जान ले ली. साथ ही, बड़े बेटे 10 वर्षीय बबलू कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गांववालों व परिजनों को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह करीब छह बजे हुई. पता चला है कि हादसे के बाद चारों घायलों को राजपुर गांव में रहनेवाले ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद इकबाल अंसारी के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. लेकिन, चारों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान पत्नी सुनैना, बेटी शोभा व बेटे डब्लू ने दम तोड़ दिया, जबकि बबलू कुमार का इलाज चल रहा है. सुनैना राजपुर गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में रसोइया थी, जबकि मनोज बोरिंग का कामकाज करता था. आये दिन करता था मारपीटइधर, घटना की जानकारी मिलते ही मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर घर में मौजूद आरोपित मनोज रविदास को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मनोज से पूछताछ की जा रही है. परिजनों व गांववालों ने बताया कि वह नशेड़ी है और कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार भी है. उन्होंने बताया कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, मनोज के भाई के बयान पर उसके विरुद्ध पत्नी व दो बच्चों की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले की साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की जायेगी. घटनास्थल से पर्याप्त सबूत एकत्रित किये गये हैं, ताकि कोर्ट में आरोपित के विरुद्ध ठोस साक्ष्य उपलब्ध कराया जा सके. हत्या के कारणों के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि यह ऑनर किलिंग का मामला है. जमीन से संबंधित कोई विवाद नहीं था. लेकिन, वह अपनी पत्नी के साथ आये दिन मारपीट करता रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें