जीरो टिलेज से गेहूं की खेती का प्रशिक्षणफोटो- डुमरिया 1 – प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी व वैज्ञानिक.फोटो- डुमरिया 2 – रबी महोत्सव में श्रीविधि व जीरो टिलेज से गेंहूं की खेती करने का प्रशिक्षण लेते किसान.प्रतिनिधि, डुमरिया डुमरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा (गया) के उपनिदेश नीरज कुमार, कृषि वैज्ञानिक अनिल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख राजमोहन पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. आत्मा के उप निदेशक व कृषि वैज्ञानिक ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, श्रीविधि योजना फसल आधारित योजना, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दलहन, राई व सरसों का उत्पादन व जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने समेत 13 योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान मक्का व मंसूर की अंतर्वती फसल का प्रशिक्षण भी किसानों को दिया गया. साथ ही, जीरो टिलेज से खेती के लिए उचित परिस्थिति, बीज के प्रभेद का चुनाव, बुआई से समय खरपतवार प्रबंधन, उर्वरक का प्रयोग, जल प्रबंधन व जीरो टिलेज के लाभ के बारे में किसानों को बताया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि जीरो टिलेज से खेती के लिए प्रति किसान 40 किलो बीच का वितरण 189 किसानोें में किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री तीव्र बीज ग्राम योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के राजस्व गांवों से दो किसानों को व श्रीविधि योजना के तहत खेती के लिए 20 किसानों का चयन किया गया. वहीं, हर पंचायत से चार-चार किसानों को मंसूर व पांच-पांच किसानों को चने की खेती के लिए चयन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत गेहूं के बीज का वितरण किया जा चुका है. इस मौके पर भूमि संरक्षण अभियंता ज्ञान रंजन सिंह, आत्मा के अध्यक्ष मदन प्रसाद, किसान सलाहकार श्यामनंदन प्रसाद व 11 पंचायत के कृषि समन्वयक मौजूद थे. परेड व झंडोत्तोलन के बताये तरीकेडुमरिया. उच्च विद्यालय, मैगरा में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड के द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण का उद्घाटन मैगरा थाने के एएसआइ एएसआइ आशुतोष पाठक ने झंडोत्तोलन कर किया. स्काउट एंड गाइड के जिला काउंसिलर अवधेश कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मैगरा व डुमरिया से 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. शिविर में पहले दिन आये बच्चों को परेड, झंडोत्तोलन व प्राथमिक उपचार के तरीके बताये गये. शैलेश कुमार व गौतम सिन्हा द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर उच्च विद्यालय, मैगरा के प्रभारी दीनानाथ राम व मध्य विद्यालय डुमरिया के सहायक शिक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन आदि भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जीरो टिलेज से गेहूं की खेती का प्रशक्षिण
जीरो टिलेज से गेहूं की खेती का प्रशिक्षणफोटो- डुमरिया 1 – प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी व वैज्ञानिक.फोटो- डुमरिया 2 – रबी महोत्सव में श्रीविधि व जीरो टिलेज से गेंहूं की खेती करने का प्रशिक्षण लेते किसान.प्रतिनिधि, डुमरिया डुमरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement