मगध विश्वविद्यालय में बजाज एलियांज की प्लेसमेंट ड्राइव से छात्रों को मिला सुनहरा अवसर
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में मंगलवार को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों के चेहरों पर नयी उम्मीद की किरण बिखेर दी. देश की प्रमुख बीमा कंपनी बजाज एलियांज ने इस आयोजन में भाग लेकर विद्यार्थियों के लिए सुनहरे द्वार खोल दिये. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पहले राउंड में 51 छात्रों ने हिस्सा लिया. योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें दूसरे राउंड के इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया. कंपनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ संवाद सत्र आयोजित किया, जिसमें उद्योग की कार्यप्रणाली, बदलते कॉर्पोरेट परिदृश्य और करियर निर्माण के अवसरों पर विस्तार से चर्चा हुई. छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी की, उत्साह से प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किये. कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय हमेशा प्रयासरत रहता है कि छात्रों को केवल शैक्षणिक सफलताओं तक सीमित न रखा जाये, बल्कि उन्हें व्यावसायिक जगत में भी प्रतिस्पर्धी बनाया जाये. ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं, अपितु छात्रों को उद्योग की वास्तविकताओं से जोड़ती भी है. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में अधिक-से-अधिक कंपनियों को आमंत्रित करेगा, ताकि छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध करियर विकल्प उपलब्ध हो सके. कार्यक्रम के दौरान छात्रों के चेहरों पर आत्मविश्वास व उत्साह साफ झलक रहा था. चयन प्रक्रिया के बाद छात्रों ने इसे अपने करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया. एक छात्र ने कहा कि ऐसी पहल हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं और हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है. इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ गोपाल सिंह, श्रम व समाज कल्याण विभाग की प्रभारी डॉ वंदना, बजाज एलियांज के जनरल मैनेजर संजय सिंह, मधुकर, अशोक सिंह, अजय मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

