गया जी. सिविल लाइन थाना के पास स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र में संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के पूर्व संध्या पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ अनूप केडिया ने कहा कि दादी जी के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत व नेपाल में एक विशाल रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है, जो कि एक बहुत ही सराहनीय कार्य है. पूरे देश में 1500 से अधिक ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्रों पर एक साथ विशाल रक्त दान शिविर आयोजित किये गये हैं. इस अभियान का लक्ष्य एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है. इतने कम समय में यह लक्ष्य हासिल करना भारत के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होगा. केंद्र संचालिका शिला बहन ने बताया कि करीब 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

