बोधगया. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शांति इंडिया चैरिटेबल एसोसिएशन के छात्रों ने संस्था और समाज का नाम रोशन किया है. संस्था के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है. संस्था के छात्र रिशु कुमार ने 474 अंक, काशिफ आलम ने 470, पूजा कुमारी ने 468, समीम आलम ने 463 व रोशन कुमार ने 455 अंक प्राप्त किये. इसके अलावा संस्था द्वारा संचालित स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का परिचय दिया है. संस्था के सचिव, अध्यक्ष व विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार व मैनेजर रवि कुमार ने सभी छात्रों मिठाई खिला कर व खादा भेंट का सम्मानित किया. इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा प्राचार्य ने कहा कि छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. संस्था से 42 छात्रों ने परीक्षा दिया था व सभी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है. इस मौके पर शांति इंडिया स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है