गया जी. गया जी के छोटकी नवादा स्थित देवेंद्र यादव भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर परिषद का 37वां नगर सम्मेलन आयोजित हुआ. इसकी शुरुआत अध्यक्षता कर रहे मो याहिया ने झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. सम्मेलन के तहत छोटकी नवादा मोड़ पर आम सभा हुई. जिला मंत्री सीता राम शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार तानाशाही के जरिये जनता के वोट का अधिकार छीनने की साजिश कर रही है. यह अधिकार लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद मिला है. प्रतिनिधि सत्र को राज्य नेता अखिलेश कुमार, मसूद मंजर, नगर मंत्री अमृत प्रसाद और रामाशीष यादव ने संबोधित किया. वक्ताओं ने सरकार को बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति में विफल बताया और कहा कि सत्ता बचाने के लिए जाति, धर्म व क्षेत्रीयता के नाम पर भेदभाव व नफरत फैलाई जा रही है. सत्र के दौरान नगर मंत्री के सहायक मंत्री सत्येंद्र प्रसाद सुमन ने सांगठनिक और राजनीतिक कार्य प्रतिवेदन पेश किया, जिस पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की. इसके बाद 31 सदस्यीय नयी नगर परिषद का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मो याहिया को नगर मंत्री, राम जगन गिरी और सत्येंद्र प्रसाद सुमन को सहायक मंत्री चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

