19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमामगंज विधानसभा में 304177 मतदाता डालेंगे वोट

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज में पिंक बूथ रहेगा. वहीं, मॉडल बूथ उर्दू मध्य विद्यालय कोठी को बनाया गया है

इमामगंज. इमामगंज विधानसभा में 11 नवंबर को 403 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जायेंबे. मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 403 बूथों पर तीन लाख चार हजार 177 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें इमामगंज प्रखंड में 131338, डुमरिया में 86459 व बांकेबाजार प्रखंड में 86380 मतदाता है. इमामगंज विधानसभा में पांच भेद मतदान केंद्र (दबंगों के वर्चस्व वाले मतदान केंद्रों को भेद बूथ कहते है) है. इसमें तीन इमामगंज, एक डुमरिया व एक बांकेबाजार में है. बीडीओ ने बताया कि इमामगंज प्रखंड परिसर में दो सामान्य बूथ बनाये गये है. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज में पिंक बूथ रहेगा. वहीं, मॉडल बूथ उर्दू मध्य विद्यालय कोठी को बनाया गया है. प्राथमिक विद्यालय गड़ेरिया में दिव्यांग बूथ बनाया गया है. सभी बूथों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से बूथों पर हो रहे मतदान को वरीय अधिकारी लाइव देखे सकेंगे. बीडीओ ने बताया कि पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज में यूथ मतदान ए बनाया गया है. प्रखंड में 35 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाये गये है. प्रखंड क्षेत्र के 17 उच्च विद्यालयों में सुरक्षा बलों को रहने की व्यवस्था की गयी है. चुनाव को लेकर 17 सेक्टर बनाये गये है. उन्होंने बताया कि इमामगंज विधानसभा में 403 बूथ है. इसमें 367 बूथ नक्सल प्रभावित है. जिसमें पर्याप्त सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इमामगंज प्रखंड में 176 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 23 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगी जो शाम छह बजे तक वोट डालें जायेंगे. जिसमें चार बूथ पकरी गुरिया पंचायत में स्थित है इसके अलावा 19 बूथ इमामगंज नगर पंचायत में स्थित है. इसके अलावा 153 बूथों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होंगे. इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को सुविधा का ध्यान रखते हुए बूथ पर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था की है. बीडीओ ने मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र की महापर्व में भाग लेकर इसे मजबूत बनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel