खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के खुदई गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन को लेकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. सोनसा से कलश में जल भराई कर गांव के शिवालय में स्थापित किया गया. इसके बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया. पिछले कई वर्षों से सावन माह में 24 घंटे के अखंड कीर्तन की परंपरा चली आ रही है. इस मौके पर गांव का माहौल भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

