12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

. तो अधिकारी पूछेंगे-‘मे आइ हेल्प यू’

बोधगया: गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरने से पहले सूबे के हज यात्रियों (आजमिने हज) को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भरपूर ख्याल रखने को लेकर शुक्रवार को डीएम ने कई निर्देश दिये. हज यात्रियों की सुविधा के लिए किये जा रहे इंतजाम का जायजा लेने के दौरान डीएम ने महिला […]

बोधगया: गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरने से पहले सूबे के हज यात्रियों (आजमिने हज) को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भरपूर ख्याल रखने को लेकर शुक्रवार को डीएम ने कई निर्देश दिये.

हज यात्रियों की सुविधा के लिए किये जा रहे इंतजाम का जायजा लेने के दौरान डीएम ने महिला व पुरुष के लिए बनाये जा रहे शौचालय व स्नानघर के सामने बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. साथ ही आराम करने के लिए 200 चारपाई की जगह 250 चारपाई लगाने का निर्देश दिया. पंडाल में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बैठने व ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जायेगा व बोधगया नगर पंचायत द्वारा डस्टबीन रखा जायेगा व मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग करायी जायेगी.

फोन, फैक्स व इंटरनेट की होगी सुविधा : हज यात्रियों व उनके साथ आनेवाले परिजनों के लिए पंडाल क्षेत्र में व टर्मिनल के अंदर एसटीडी फोन, फैक्स व इंटरनेट की सुविधा बहाल किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जायेगा जहां बैठे अधिकारी ‘मे आइ हेल्प यू’ की ड्यूटी करते नजर आयेंगे. पंडाल क्षेत्र में अगिAशामक की व्यवस्था के साथ ही 108 नंबर एंबुलेंस भी तैनात रहेगा. पटना से हज यात्रियों को एसी बस द्वारा गया एयरपोर्ट तक लाया जायेगा. निजी वाहनों से भी यात्री आ सकेंगे पर, विमान के उड़ान भरने से चार घंटे पहले पंडाल में व दो घंटे पहले एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर उन्हें प्रवेश करना होगा. उम्मीद की जा रही है कि हज यात्रियों के पहले जत्था को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया एयरपोर्ट से विदा करेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री श्री मांझी 26 को पटना में आजमिने हज के साथ दोआ करेंगे.

समीक्षा के दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करने का निर्देश जारी किया है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रखने की हिदायत दी गयी है.

बैठक में सिटी एसपी राकेश कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, सदर एसडीओ मकसूद आलम, नोडल पदाधिकारी इश्तियाक अजमल, एनडीसी फिरोज अहमद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके विश्वास, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एस चक्रवर्ती, पूर्व विधायक नेहालुद्दीन, टीएच खान, डॉ फरासत हुसैन, मोती करीमी व अशद परवेज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें