गया : गया में सर्दी अब जानलेवा साबित हो रही है. इसकी चपेट में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि विष्णुपद स्थित श्मशान घाट में हर रोज 30 से 40 लाशें पहुंच रही है. जो आम दिनों के 10 से 12 लाशों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है. श्मशान घाट में दुकान चलाने वाले लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से ऐसे हालात बने हैं.
Advertisement
कनकनी ने किया जीना मुहाल, श्मशान घाट पहुंचने लगे तीन गुने अधिक शव
गया : गया में सर्दी अब जानलेवा साबित हो रही है. इसकी चपेट में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि विष्णुपद स्थित श्मशान घाट में हर रोज 30 से 40 लाशें पहुंच रही है. जो आम दिनों के 10 से 12 लाशों के […]
ठंड के कारण लोगों की रोजमर्रा की दिनचर्या तो प्रभावित हुई है वहीं अब लोग घरों से निकलने से पहले भी सोचने लगे हैं. पिछले दो सप्ताह से ठंड का कहर इस कदर बढ़ा है कि हर कोई सहम गया है. ठंडी हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
पिछले कुछ सप्ताह के अंदर गया का न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अभी गया में सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. शुक्रवार को गया का न्यूनतम पारा 8.7 व अधिकतम पारा 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह में नमी की मात्रा 77 व शाम में 75 रिकार्ड की गयी.मौसम विभाग की मानें तो एक जनवरी को गया में बारिश हो सकती है.
सुबह से ही थरथराहट : शुक्रवार को सुबह से ही कनकनी का असर रहा.सुबह सोकर उठे लोग जैसे ही कमरे से बाहर निकले तो थरथराहट के मारे वापस कमरे में ही लौट गये. घरों में अलावा जलाकर बैठे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली लेकिन कनकनी ने रह-रह कर लोगों को खूब परेशान किया. हालांकि शुक्रवार को 10 बजे के बाद धूप तो खिली लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली. इसका असर सड़कों पर भी दिखा. शाम होते-होते तक शहर में ठंड का असर काफी बढ़ गया.
ठंड से दो लोगों की गयी जान
बाराचट्टी. प्रखंड के धमना गांव में ठंड से दो लोगो की मौत होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धमना गांव के 60 वर्षीय जयनाथ विश्वकर्मा व 55 वर्षीय धनेश्वरी देवी की मौत गुरुवार की रात हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठंड के शिकार हुए लोग बेहद गरीब बताये जाते है.
जो शीत लहर के व्यापक प्रकोप को झेल न सके और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. धमना गांव निवासी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही पूरे इलाके में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
बढ़ती ठंड से बचाव को प्रशासन ने जलाया अलाव
मानपुर. जिला प्रशासन के आदेश पर कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर मानपुर में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. सीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि मानपुर के गौरक्षणी बस स्टैंड, मुफस्सिल मोड़, मानपुर बाजार अड्डा, फड़पर के अलावा अन्य जगहों पर अलाव को जलाया गया. इस अलाव से यात्रियों के अलावा बाजार के लोगों की भी ठंड से बचाव होगी. इधर, अलाव की व्यवस्था होने पर प्रबुद्ध लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को बधाई दी.
खुले रहे कई स्कूल
डुमरिया. डुमरिया के मंझौली व मैगरा में कई निजी विद्यालय के संचालकों ने जिला पदाधिकारी के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए शुक्रवार को विद्यालय का संचालन जारी रखा है. ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को निर्देश जारी किया कि 27 दिसंबर से पांच जनवरी 2020 तक जिले के वर्ग एक से पांच तक के विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रखा जायेगा. इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी, पर नेटवर्क क्षेत्र के बाहर होने के कारण बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement