21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लदी स्कॉर्पियो ने पति पत्नी को रौंदा, पत्नी की मौत

शेरघाटी/आमस (गया) : आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित चंडीस्थान बाजार के समीप शुक्रवार की शाम शराब लदी स्कॉर्पियो ने एक दंपती को धक्का मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को स्थानीय लोगों ने चंडीस्थान स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के […]

शेरघाटी/आमस (गया) : आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित चंडीस्थान बाजार के समीप शुक्रवार की शाम शराब लदी स्कॉर्पियो ने एक दंपती को धक्का मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को स्थानीय लोगों ने चंडीस्थान स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया. गया जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक राजमणि देवी आमस के पिंडरा गांव निवासी लखन दास की पत्नी थी.

इस घटना में उसके साथ रहे पति लखन दास भी घायल हैं. जानकारी के अनुसार, दंपती बाजार से जरूरी कार्य निबटा कर घर लौट रहा था. तभी सड़क पार करने के दौरान शेरघाटी से औरंगाबाद की ओर तेज गति से आ रही शराब लदी स्कॉर्पियो ने दंपती को रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धक्के के बाद राजमणि काफी दूर गेंद की तरह हवा में उछल गयी थी.
पति-पत्नी दोनों मजदूरी कर अपना घर चलाते थे. उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. मां की मौत की घटना के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों ने पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग की है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर सांव टोल के पास स्कॉर्पियो को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस द्वारा जांच करने पर उसमें 24 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने घटना के जिम्मेदार चालक व शराब तस्कर रोहतास निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. एएसपी रवीश कुमार ने बताया कि कार्टन में रॉयल स्टेग व अन्य ब्रांड के सैंकड़ों बोतल हैं. तस्कर के अनुसार, शराब की यह खेप झारखंड से लेकर डेहरी जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें