गया : एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने पटाखे के एक बड़े कारोबारी का गोदाम सील कर दिया. उसके मोरिया घाट स्थित गोदाम में करीब दो ट्रक पटाखे पड़े थे. बताया गया है कि पटाखे का कारोबार करने वाला नाजो मियां बगैर लाइसेंस के ही व्यापार कर रहे थे. एसडीएम ने बताया कि पटाखा के लाइसेंस के लिए गोदाम के मालिक ने आवेदन कर रखा है, लेकिन अब तक उन्हें लाइसेंस नहीं मिला है. जब तक लाइसेंस स्वीकृत नहीं होता है, तब तक गोदाम सील रहेगा.
गौरतलब है कि दीपावली को देखते हुए पटाखा कारोबारी ने भारी मात्रा में पटाखे गोदाम में स्टोर कर रखे थे. सूत्रों का कहना है कि नाजो मियां लंबे समय से बगैर लाइसेंस के ही पटाखा का कारोबार कर रहे थे. हालांकि पूर्व में पटाखा बेचने का लाइसेंस शहर में किसी और के नाम पर था. उनकी मृत्यु होने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से लाइसेंस अब तक प्रशासनिक स्तर से स्वीकृत नहीं हुआ है. नाजो मियां ने भी लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन मानकों पर खरा नहीं उतरने की वजह से उनका आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है.
एसडीएम ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी, तो गोदाम के मालिक पटाखा कारोबार से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके. उनकी ओर से बताया गया कि लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. इस पर उन्हें बताया गया कि लाइसेंस मिले बगैर ही यदि कोई व्यापार करता है, तो वह नियमों के विपरीत माना जाता है. मसलन बगैर लाइसेंस के ही पटाखा बेचना पूरी तरह से अवैध है, जिसके आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पटाखे के गोदाम को सील कर दिया.