अतरी (गया) : अतरी थाना क्षेत्र के मानपुर-टेउसा सड़क के किनारे वेदपुरा-डिहुरी गांव के बीच धान के खेत में डिहुरी गांव के विलास चौधरी के 30 वर्षीय बेटे अनिल चौधरी का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खेत में युवक का शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों से काफी लोग जुट गये. भीड़ में जुटे लोगों ने मृतक की पहचान कर उसके परिजन को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि अनिल चौधरी दो भाइयों में बड़े थे. छोटा भाई सुनील चौधरी बिहार पुलिस में नालंदा जिले में कार्यरत है. मृतक अनिल चौधरी के दो बच्चे हैं. अनिल घर से पांच दिनों से गायब थे. ऐसी कोई आशंका नहीं थी कि इनके साथ ऐसी घटना होगी. पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में अतरी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शव धान के खेत में फेंका मिला.
शव की स्थिति देख कर साफ लग रहा है कि मौत एक-दो दिन पहले हुई है. पानी रहने के कारण शव सड़ गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. मृतक के भाई सुनील चौधरी ने अतरी थाने में अपने भाई अनिल चौधरी के गायब होने की बात कही थी. लेकिन, इसकी लिखित शिकायत थाने में नहीं दी. मामले की छानबीन की जा रही है.