जांच में जुटी पुलिस, पर हाथ खाली
Advertisement
मैगरा में पीएनबी के सीएसपी से लूट ले गये डेढ़ लाख रुपये
जांच में जुटी पुलिस, पर हाथ खाली डुमरिया : मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मैगरा थाने की पुलिस पहुंची […]
डुमरिया : मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मैगरा थाने की पुलिस पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गयी.
घटना शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. सीएसपी संचालक प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्र में कई ग्राहक पैसा जमा-निकासी करने पहुंचे थे. इस दौरान चार युवक हथियार लेकर आये और रुपये लूट लिये. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
संचालक ने बताया कि इमामगंज बैंक से वह पैसा लेकर मैगरा पहुंचा था. 60 हजार रुपये काउंटर में और 90 हजार रुपये बैग में थे. पल्सर व अपाचे बाइक से अपराधी यहां पहुंचे थे. पैसे के साथ दो मोबाइल फोन व एक लैपटॉप भी लूट लिया. अपराधियों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच थी. चारों का चेहरा खुला था. घटना को अंजाम देकर डुमरिया की ओर फरार हो गये.
छह महीने में दूसरी बार लूट : विगत चार अप्रैल, 2019 को मैगरा बाजार में पीएनबी के सीएसपी से अपराधियों ने एक लाख रुपये की लूट की थी. फिलहाल दहशत का माहौल बन गया है. व्यापारी वर्ग भी दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी अब दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन पर लगाम लगाने में विफल है.
क्या कहा थाने के अधिकारी ने : बैंक संचालक से सारी जानकारी ली जा रही है. डुमरिया व इमामगंज क्षेत्र में पड़नेवाले सभी थानाें को घटना की सूचना दी गयी है. सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement