19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज में नदी में चार बहे, डूबने से महिला व बच्ची की मौत

वजीरगंज (गया) : वजीरगंज प्रखंड की अमैठी पंचायत स्थित आरोपुर के निकट बहने वाली जकोहरी नदी में बुधवार की सुबह नहाने गये तीन बच्चे व एक महिला पानी में बह गये. इसमें एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि महिला व एक बच्ची के शव नदी से बरामद किये गये. खबर लिखने तक नदी में […]

वजीरगंज (गया) : वजीरगंज प्रखंड की अमैठी पंचायत स्थित आरोपुर के निकट बहने वाली जकोहरी नदी में बुधवार की सुबह नहाने गये तीन बच्चे व एक महिला पानी में बह गये. इसमें एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि महिला व एक बच्ची के शव नदी से बरामद किये गये. खबर लिखने तक नदी में डूबे एक अन्य बच्चे का कोई पता नहीं चल सका था.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे आरोपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की 60 वर्षीय पत्नी रीना देवी, वीरेंद्र सिंंह के साले की बेटी 12 वर्षीय आरती कुमारी, पिंटू सिंह के दो पुत्र नौ वर्षीय पीयूष व 10 वर्षीय शिवम जकोहरी नदी के निकट पुल के नीचे गये. यहां महिला अपने घरेलू कपड़े साफ करने की तैयारी कर ही रही थी कि बच्चे नदी के पानी में नहाने को उतर गये. कुछ ही पल बाद एक बच्चा आगे बहने लगा, उसे पकड़ने के क्रम में महिला व अन्य बच्चे उसे बचाने के लिए नदी में आगे बढ़ते गये और सभी नदी के पानी की धार में बहने लगे. तभी संभवत: अतरी क्षेत्र के नरावट के रहनेवाले एक युवक की नजर पानी की धार में बह रहे एक बच्चे पर पड़ी, तो उसने अपनी मोटरसाइकिल को रोक कर पुल से करीब 15 फुट नीचे नदी में कूद नौ वर्षीय पीयूष को बचा लिया.
नदी की तेज धार में एक बच्चा शिवम बह गया. गांव के ग्रामीणों द्वारा नदी में चार लोगों के डूबने की चर्चा आग की तरह फैल गयी. गांव के सभी महिला-पुरुष नदी की ओर भागे. तभी काफी प्रयास के बाद वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीना देवी व भतीजी आरती के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष आदित्य प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर प्रसाद, शशि भूषण कुमार आदि ने मामले की जानकारी प्रखंड के बीडीओ, सीओ व थाने को दी. बीडीओ आनंद प्रकाश ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. एक बच्चा 10 वर्षीय शिवम के पानी में बहने की जानकारी मिलते ही बीडीओ ने जिला के वरीय पदाधिकारियों को इस घटना से अवगत करवाते हुए एनडीआरएफ की टीम को भेजने का आग्रह किया गया. करीब दो बजे एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पानी में देर शाम तक खोजबीन की. लेकिन, बच्चे का कोई जानकारी नहीं मिला. पैक्स अध्यक्ष आदित्य प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने कहा कि पानी में गायब बच्चे के मिलने के बाद ही सभी का दाह-संस्कार किया जायेगा.
मृतक के परिजनों से मिले सांसद
अमैठी पंचायत के आरोपुर गांव में एक महिला व तीन बच्चे के पानी में बहने की घटना के बाद जदयू सांसद विजय मांझी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एक ही परिवार के तीन लोगों को खोने के गम में परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही आपदा राहत कोश से सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया. इधर, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवधेश कुमार सिंह के पुत्र शशिशेखर सिंह उर्फ चिंटू बाबू ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें