17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामगंज : शव आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इमामगंज : सोमवार की सुबह सोरहर, मोरहर, लवजी नदी के संगम में नहाने के दौरान डूब कर बहा थाना क्षेत्र के रौसा गांव के युवक का शव दूसरे दिन मंगलवार को अहले सुबह पकरी-चुआबार गांव के पास बीच नदी के छाड़न पर घास की झाड़ी में फंसा मिला. जानकारी के अनुसार, सोमवार को रौसा गांव […]

इमामगंज : सोमवार की सुबह सोरहर, मोरहर, लवजी नदी के संगम में नहाने के दौरान डूब कर बहा थाना क्षेत्र के रौसा गांव के युवक का शव दूसरे दिन मंगलवार को अहले सुबह पकरी-चुआबार गांव के पास बीच नदी के छाड़न पर घास की झाड़ी में फंसा मिला.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को रौसा गांव के रहनेवाले उमेश दास अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गये थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से उनका शव बह गया था. जिसकी खोजबीन करने पर 24 घंटे बाद मंगलवार को सुबह पकरी-चूआबार गांव के पास बीच नदी में छाड़न पर घास की झाड़ी में फंसा हुआ मिला. शव को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से निकाला. शव मिलने की खबर जैसे ही रौसा गांव में पहुंची कोहराम मच गया. और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आहर में किशोर डूबा : बाराचट्टी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरियावां के निमहर आहार में मंगलवार की शाम 13 साल का एक किशोर डूब गया. किशोर जीवलाल यादव का पुत्र बताया जाता है. खबर लिखे जाने तक किशोर का शव नहीं निकाला जा सका था. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह एक बार फिर आहर में शव की खोज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें