इमामगंज : सोमवार की सुबह सोरहर, मोरहर, लवजी नदी के संगम में नहाने के दौरान डूब कर बहा थाना क्षेत्र के रौसा गांव के युवक का शव दूसरे दिन मंगलवार को अहले सुबह पकरी-चुआबार गांव के पास बीच नदी के छाड़न पर घास की झाड़ी में फंसा मिला.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रौसा गांव के रहनेवाले उमेश दास अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गये थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से उनका शव बह गया था. जिसकी खोजबीन करने पर 24 घंटे बाद मंगलवार को सुबह पकरी-चूआबार गांव के पास बीच नदी में छाड़न पर घास की झाड़ी में फंसा हुआ मिला. शव को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से निकाला. शव मिलने की खबर जैसे ही रौसा गांव में पहुंची कोहराम मच गया. और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आहर में किशोर डूबा : बाराचट्टी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरियावां के निमहर आहार में मंगलवार की शाम 13 साल का एक किशोर डूब गया. किशोर जीवलाल यादव का पुत्र बताया जाता है. खबर लिखे जाने तक किशोर का शव नहीं निकाला जा सका था. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह एक बार फिर आहर में शव की खोज की जायेगी.